31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर कचरा फेक रहे लोगों की अनुष्का शर्मा ने लगाई क्लास, विराट कोहली ने भी बढ़ाया मनोबल

भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट से दूर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे है।

2 min read
Google source verification
virushka

सड़क पर कचरा फेक रहे लोगों की अनुष्का शर्मा ने लगाई क्लास, विराट कोहली ने भी बढ़ाया मनोबल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से स्वच्छता अभियान की मुहिम छेड़ी है, तब से लोगों में भी इसके प्रति जागरुकता बढ़ी है। आम इंसानों के साथ बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाते दिख रहे है। अभी हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सड़क पर कचरा फेकते लोगों की जमकर क्लास लगा दी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें अनुष्का शर्मा राहचलते सड़क को गंदा करने वाले लोगों से तीखे सवाल करती दिख रही है।

अनुष्का ने लगा दी क्लास-
अनुष्‍का शर्मा ने सड़क पर कचरा फेंकते लड़के को ऐसा करने से मना किया। अनुष्का ने अपनी कार का शीशा नीचे कर इस कारवाले लड़के को आगे बुलाने का ईशारा किया और फटकारते हुए कहा कि आप सड़क पर कचरा क्‍यों फेंक रहे हैं? आप प्‍लास्टिक क्‍यों सड़क पर फेंक रहे हैं? आगे से ध्‍यान रखना, तुम सड़क पर ऐसे प्‍लास्टिक की बोतल नहीं फेंक सकते।

कोहली ने ट्वीट करते हुए उठाया सवाल-
कप्तान कोहली ने इस वीडियो के कैप्शन में विराट कोहली ने लिखा कि देखिए ये लोग सड़क पर कचरा फेक रहे है। ये लोग लग्जरी कारों में सवार है, लेकिन इनकी हरकते कैसी है? विराट कोहली ने सवालिया लहजे में लिखा कि ये लोग हमारे देश को साफ रखेंगे। साथ ही कोहली ने अपील की यदि आप कहीं ऐसा देखें, तो उन्हें समझाने की कोशिश करें। इससे जागरुकता फैलाए।

पत्नी के साथ समय बीता रहे है कोहली-
बता दें कि विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं। आईपीएल के दौरान गर्दन में मोच की समस्या सामने आने के बाद कोहली का काउंटी क्रिकेट में खेलने का सपना टूट गया था। हालांकि अब इंग्लैंड टूर के लिए कप्तान कोहली ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। उम्मीद की जा रही है कि इंग्लैंड में कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहेगा।

गांधी के जन्मदिन पर छेड़ा था मुहिम-
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को साफ करने का मुहिम छेड़ रखा है। इस मुहिम के तहत 2019 तक भारत को स्वच्छ बनाने की योजना बनाई गई थी। इस मिशन का देश के कई जगहों पर अच्छा प्रभाव भी पड़ा है। विराट कोहली सरीखे दिग्गज क्रिेकेटर भी अक्सर ही लोगों को जागरुक करते रहते है।

Story Loader