28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट की आक्रामकता से मिली मदद : चहल

विराट कोहली जैसे आक्रामक कप्तान की आक्रामकता ने उन्हें और अधिक और आक्रामक बना दिया है।

2 min read
Google source verification
chahal

चेन्नई। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा है कि विराट कोहली जैसे आक्रामक कप्तान की आक्रामकता ने उन्हें और अधिक और आक्रामक बना दिया है। चहल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां रविवार रात खेले गए वर्षा बाधित पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर तीन खिलाडिय़ों को आउट किया। चहल ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, कलाई वाले अधिकतर आक्रामक होते हैं। लेकिन जब आपका कप्तान इतना आक्रामक हो, तो आपको अधिक आक्रमण करने की आजादी मिलती है। हालांकि कभी-कभी हमें भी पीछे हटना पड़ता है और आपको अपनी योजना बदलनी पड़ती है। चहल ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल को भी आउट किया, जिन्होंने मात्र 18 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 39 रन ठोके। भारत ने इस मुकाबले को 26 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
हमारी गेंदबाजी आक्रामक
चहल ने कहा, हम परिस्थितियों के अनुसार खेलते हैं। हम आक्रमण करने वाले गेंदबाज हैं, इसलिए विकेट हासिल करने की कोशिश करते हैं। मैच के हालात के अनुसार ही हम अपनी रणनीति बनाते हैं। हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी कहा, अगर कुलदीप पहले गेंदबाजी करता है, तो मैं उसे बताता हूं कि कहां से गेंद स्पिन हो रही है। इसके अलावा हम यह भी चर्चा करते हैं कि बल्लेबाज को कैसे आउट कर सकते हैं। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने भी 33 रन पर दो विकेट लिए।
मैक्सवेल के खिलाफ काफी गेंदबाजी
27 वर्षीय लेग स्पिनर ने कहा, मैं आईपीएल में भी मैक्सवेल के खिलाफ काफी गेंदबाजी कर चुका हूं और आज भी मैंने उन्हें अपनी स्पिन से ही आउट किया। हम उनके खिलाफ रक्षात्मक नहीं खेल सकते। यदि वह अच्छा खेलता हैं तो वह रन बना सकता हैं। लेकिन यदि वह मेरी गेंदों को ऑफ साइड पर खेलता हैं तो हम उन्हें आउट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image