6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहवाग ने मारा धोनी को ताना, 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कही ऐसी बात कि सुनकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

CSK Vs RCB At IPL 2025: आईपीएल में शुक्रवार को खेले गए सीएसके बनाम आरसीबी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी। इस मैच में एमएस धोनी ने कुछ ऐसा किया जिसके लिए उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और वीरेन्द्र सहवाग ने तो धोनी को ताना भी मारा है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Mar 29, 2025

Virender Sehwag taunts MS Dhoni

Virender Sehwag taunts MS Dhoni

आईपीएल – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL – Indian Premier League) का 18वां सीज़न शानदार तरीके से चल रहा है और हर दिन क्रिकेट फैंस को कमाल के मैच देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को सीएसके बनाम आरसीबी (CSK vs RCB) का मैच हुआ, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 196 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 20 ओवरों में 8 विकेट पर सिर्फ 146 रन ही बना पाई। चेन्नई की हार के साथ ही इस मैच में कुछ ऐसा भी हुआ, जिसके कारण एमएस धोनी (MS Dhoni) को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

क्यों किया जा रहा है धोनी को ट्रोल?

43 वर्षीय धोनी आरसीबी के खिलाफ 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। जब टीम को किसी ऐसे बल्लेबाज की ज़रूरत थी, जो तेज़ी से रन बनाकर सीएसके को जीत दिला सके, धोनी ने खुद से पहले सैम कर्रन (Sam Curran) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जैसे खिलाड़ियों को भेजना बेहतर समझा। जब तक धोनी बल्लेबाजी के लिए आए, तब तक काफी देर हो चुकी थी। उन्होंने 16 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके भी शामिल थे, लेकिन सीएसके को जीत दिलाने के लिए यह काफी नहीं था। हाई स्कोरिंग मैच में चेज़ करते हुए जब सीएसके को धोनी की तेज़ बल्लेबाजी की ज़रूरत थी, तब उनके 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आने के फैसले की काफी आलोचना हो रही है।

सहवाग ने मारा ताना

धोनी के 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आने के फैसले पर क्रिकेट फैंस ही नहीं, दिग्गज खिलाड़ी भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। दिग्गज भारतीय बैट्समैन वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी धोनी को ताना मारा। सहवाग ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा, "जल्दी आ गए न।" ऐसा कहते हुए सहवाग ने धोनी के देर से बल्लेबाजी करने आने के फैसले पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा।



यह भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, पहली बार 17 अप्रैल को एक पारी में बनेंगे 300 रन!