scriptऑस्ट्रेलिया में 72 साल के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने बनाया रिकॉर्ड | Patrika News
क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया में 72 साल के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने बनाया रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन टेस्ट में डेब्यू करते हुए सुंदर ने 3 विकेट के बाद बनाई हाफ सेंचुरी
इससे पहले 1947-48 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दत्तू फडकर ने सिडनी टेस्ट में किया था कारनामा

Jan 17, 2021 / 01:06 pm

Saurabh Sharma

photo_2021-01-17_12-55-38.jpg

नई दिल्ली। वॉशिंगटन सुंदर भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में तीन या उससे अधिक विकेट लेने के अलावा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। सुंदर ने ब्रिस्बेन में जारी चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए आस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को आउट किया और फिर शानदार अर्धशतक लगाकर भारत को मुश्किल से निकाला। इससे पहले, भारत के लिए टेस्ट मैच में वाकया 1947-48 सीरीज में हुआ था। आजाद भारत की टीम पहली बार जब आस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी तब दत्तू फडकर ने ऑलराउंडर के तौर पर सिडनी टेस्ट के साथ डेब्यू किया था।

photo_2021-01-17_12-59-03.jpg

फडकर और सुंदर के आंकड़ें
फडकर ने 51 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 101 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए थे। इसके बाद फडकर ने 10 ओवर में दो मेडन सहित 14 रन देकर आस्ट्रेलिया के तीन विकेट भी लिए थे। अब सुंदर ने 72 साल के बाद वही रिकार्ड दोहराया है। सुंदर ने ब्रिस्बेन में अर्धशतक लगाने के अलावा 89 रन देकर तीन विकेट भी लिए। इसमें स्टीवन स्मिथ का भी विकेट शामिल है।

भारत 338 रन पर ऑलआउट
भारत की पहली पारी 338 रन पर समाप्त हो चुकी है। पहली पारी के आधार पर भारत ऑस्ट्रेलिया से 33 रन से पीछे है। इससे पहले सुंदर ने 144 गेंदों पर 62 रन बनाए। वहीं शार्दुल ठाकुर ने 115 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। दोनों मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई। वहीं दूसरी ओर जोश हेजलवुड की ओर से 5 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया है।

Home / Sports / Cricket News / ऑस्ट्रेलिया में 72 साल के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने बनाया रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो