
India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। ये ब्लॉकबस्टर मुकाबला यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर भारत और पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के फैंस उत्साह में नजर आ रहे हैं। वहीं, दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर्स के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम का एक बयान काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह विराट कोहली पर तंज कसते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, भारत के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबले से पहले एक पाकिस्तानी टीवी चैनल के शो में वसीम अकरम से विराट कोहली के बारे में बात करने को कहा गया। इस पर उन्होंने कोहली पर तंज कसते हुए कहा कि अगर विराट कोहली के बारे में ही बात करनी है तो स्टार स्पोर्ट्स देख लीजिए। वे इस पर बात नहीं कर रहे हैं कि कोहली के अलावा बाकी खिलाड़ी भी टीम में हैं। वे सिर्फ कोहली की ही बात कर रहे हैं।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विराट ने जिस तरह ट्रेनिंग सेशन में पहले पहुंचकर प्रेक्टिस की है, उनकी ये खेल को निखारने की पहल सराहनीय है। वहीं, भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने कहा है कि कोहली ने ट्रेनिंग के लिए जल्दी पहुंचकर इस बात के संकेत दिए हैं कि वह फॉर्म हासिल करने के लिए ज्यादा प्रयास कर रहे हैं।
वहीं, भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि मैं एक बड़ी भविष्यवाणी कर रहा हूं। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के 100 रन बनाने के बारे में क्या ख्याल है? उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पिछले 4 महीने कैसे बीते, अगर आप 100 रन बनाएंगे तो लोग आपको निश्चित रूप से याद रखेंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप 100 रन बनाओ और मैं मैच के बाद भांगड़ा करूंगा।
Published on:
23 Feb 2025 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
