नई दिल्लीPublished: Mar 20, 2023 06:35:37 pm
Tanay Mishra
Drop Suryakumar Yadav?: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला पिछले कुछ समय से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। इसी वजह से हाल ही में एक पूर्व भारतीय दिग्गज ने सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से बाहर करने की बात कही है।
भारतीय टीम (Team Inida) इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम (Team Australia) से 3 वनडे मैचों की सीरीज़ खेल रही है। 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम के हौंसले बुलंद थे और टीम ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। हालांकि इस मैच में भारत की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। दूसरे वनडे मैच में तो भारतीय बल्लेबाजी की हालत और भी खराब रही और टीम मात्र 117 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इस समय भारतीय टीम की बल्लेबाजी की सबसे बड़ी समस्या टीम का मिडिल ऑर्डर है।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम में मौका दिया गया, लेकिन दोनों मैचों में वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। सूर्यकुमार के इस प्रदर्शन से भारतीय टीम के फैंस तो नाराज़ हैं ही, साथ ही एक पूर्व भारतीय दिग्गज भी उनसे नाखुश हैं। इस पूर्व दिग्गज ने तो सूर्यकुमार को टीम से बाहर निकालने तक की बात कह दी है।