IND vs WI 3rd T20 : भारत के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज वसीम जाफर ने दो टूक कहा है कि तीसरे मुकाबले में ईशान किशन को बाहर कर यशस्‍वी जायसवाल को मौका दिया जाए। यशस्‍वी जायसवाल भी तिलक वर्मा की तरह धमाल मचा सकते हैं।
IND vs WI 3rd T20 : भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आज 8 अगस्त को शाम 8 बजे से तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में आज भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को आज हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। अभी तक खेले गए दोनों मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। ऐसे में आज के मुकाबले में टीम इंडिया में कुछ बदलाव हो सकते हैं। इसी बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने दो टूक कहा है कि तीसरे मुकाबले में ईशान किशन को बाहर कर यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जाए। इतना ही नहीं उन्होंने इस बदलाव के पीछे के कारण भी बताए हैं।
अनुभवी वसीम जाफर ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान कहा कि हम सब जानते हैं कि ईशान किशन टी20 इंटरनेशनल में संघर्ष कर रहे हैं और लंबे समय से इस फॉर्मेट में भारत के लिए कोई बड़ी पारी भी नहीं खेल सके हैं। इसलिए अब उन्हें ब्रेक देने का समय आ गया है। उम्मीद है कि जब वह अगली बार खेलेंगे तो जोरदार वापसी करेंगे।
टी20 में संघर्ष कर रहे यशस्वी
यहां बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के तीनों मैचों में अर्धशतक जड़े थे, लेकिन टी20 सीरीज में वह संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं। पहले दो टी20 में उन्होंने महज 33 रन बनाए हैं। यही वजह है कि वसीम जाफर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर यशस्वी जायसवाल का टी20 में डेब्यू कराने के पक्ष में हैं।
यह भी पढ़ें :शिखर धवन बोले- हम विश्व कप जीतें या न जीतें, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ...
'यशस्वी निडर बल्लेबाज'
जाफर ने कहा कि वह निसंदेह यशस्वी जयसवाल को प्लेइंग इलेवन में चुनेंगे, क्योंकि वह एक निडर बल्लेबाज है। यशस्वी स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों को अच्छा खेलते हैं। वह फिलहाल अपने खेल के चरम पर हैंं और आत्मविश्वास से भरपूर हैं। ऐसे में उन्हें टीम में शामिल करें और देखें कि आपको क्या परिणाम मिलता है? उसे बस एक मौके की तलाश है और आपको भी तिलक वर्मा की तरह ताजी हवा का झोंका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के किस गेंदाबाज से डर लगता है? रोहित शर्मा का जवाब सुन छूटी हंसी