3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WI vs SA T20i Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, दो स्टार ऑलराउंडर बाहर

WI vs SA T20i Series: वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 अगस्त से शुरू होने वाली तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और जेसन होल्‍डर टी20 सीरीज से ब्रेक दिया गया है।

2 min read
Google source verification
WI vs SA T20i Series

WI vs SA T20i Series: वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच 24 अगस्त से तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वेस्‍टइंडीज ने इसके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और जेसन होल्‍डर टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे। उन्होंने आराम और रिकवरी के लिए ब्रेक दिया गया है। 36 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर रसेल ने लगातार तीन महीने से कोई ब्रेक नहीं लिया है। रसेल ने हाल ही में घरेलू विश्व कप और लंदन स्पिरिट के साथ 'द हंड्रेड' में भाग लिया था और अब एक छोटा ब्रेक लेंगे। वहीं, होल्डर ने इंग्‍लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार पांच टेस्ट खेले। इस वजह से उन्‍हें भी ब्रेक दिया गया है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने की पुष्टि

क्रिकेट वेस्टइंडीज के क्रिकेट निदेशक माइल्‍स बॉसकोंब ने पुष्टि की है कि आंद्रे रसेल के साथ जेसन होल्‍डर को भी रिकवरी अवधि के लिए आराम दिया गया है। उन्होंने कहा कि आंद्रे रसेल ने आराम और रिकवरी के लिए ब्रेक मांगा था। वहीं, होल्डर ने इंग्‍लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार पांच टेस्ट खेले थे। इस दौरान दोनों खिलाड़ी क्रिकेट वेस्टइंडीज की मेडिकल टीम के साथ करीब से काम करेंगे।

अल्जारी जोसेफ और ब्रैंडन किंग भी ब्रेक पर

इसके अलावा, तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ अपना ब्रेक जारी रखेंगे। ओपनिंग बल्लेबाज ब्रैंडन किंग, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सुपर आठ मुकाबले के दौरान साइड स्ट्रेन हुआ था, पूरी तरह से फिट होने के लिए उपलब्ध नहीं हैं। किंग की अनुपस्थिति में शाई होप या उभरते हुए खिलाड़ी एलिक अथानाजे के लिए शीर्ष क्रम में जॉनसन चार्ल्स के साथ खेलने का रास्ता खुल गया है।

यह भी पढ़ें : रिंकू सिंह छोड़ेंगे KKR! आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले दिया बड़ा बयान

दक्षिण अफ्रीका टी20 के लिए वेस्टइंडीज टीम

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, एलिक अथानाजे, फैबियन एलन, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्डे, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ओबेद मैककॉय, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग