
वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला टी20 मुक़ाबला आज खेला जाएगा।
West Indies vs India 1st T20 playing 11: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला आज खेला जाएगा। यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज में मेजबान को 3-0 से हराकर भारतीय टीम बुलंद हौसलों के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं वेस्टइंडीज वनडे की हार को भूलते हुए विजयी शुरुआत करना चाहेगी।
इस सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व नियमित कप्तान रोहित शर्मा करेंगे। वहीं विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। रोहित के पास फिरकी गेंदबाजों के रूप में अनुभवी रविचन्द्र अश्विन, कुलदीप यादव, रवि बिशनोई और अक्षर पटेल हैं। वहीं तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और आवेश खान हैं।
बल्लेबाजों की बात की जाये तो सलामी बल्लेबाजी में रोहित शर्मा का साथ एक बार फिर विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत डे सकते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर कौन खेलेगा इसको लेकर थोड़ा संशय है। पिछले कुछ समय से दीपक हुड्डा बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आयरलैंड दौरे पर उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। दीपक ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इसी दौरान उन्होंने 68.33 की बेहतरीन औसत से 205 रन बनाए हैं। ऐसे में श्रेयस अय्यर की जगह रोहित उन्हें मौका दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें- आज भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, अश्विनी पोनप्पा और सुमित पर होंगी नज़रें
दूसरी तरह चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मुक़ाबले में उन्होंने शतक भी जड़ा था। सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में 19 मैचों में 537 रन बनाए हैं। ऐसे में अय्यर का खेलना थोड़ा मुश्किल है।
इसके बाद टीम के पास ऑलराउंडर हार्दिक पांडया हैं। पांडया इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे फॉर्म में हैं। वे बल्ले और गेंद दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। रविन्द्र जडेजा वनडे सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पर नेचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी करने की ज़िम्मेदारी होगी।
दिनेश कार्तिक अपना रोल बखूबी जानते हैं और अभी तक उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा रविचन्द्र अश्विन लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में अक्षर पटेल के साथ वे फिरकी गेंदबाजी करते नज़र आएंगे। आईपीएल में अश्विन ने बेहतरीन बल्लेबाजी भी की थी। ऐसे में उनके आने से भारतीय बल्लेबाजी को गहराई मिलेगी।
यह भी पढ़ें- इन 15 खेलों में हिस्सा लेंगे 215 भारतीय खिलाड़ी, ये है टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
ड्रीम 11 - रोहित शर्मा, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, ओबेद मैककॉय।
संभावित प्लेइंग 11 -
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज - निकोलस पूरन (कप्तान/ विकेट कीपर), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ओडियन स्मिथ, जेसन होल्डर, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, ओबेद मैककॉय और अल्जारी जोसेफ।
Updated on:
29 Jul 2022 11:19 am
Published on:
29 Jul 2022 11:18 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
