30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंपायर के गलत फैसले से बौखलाए कार्लोस ब्रेथवेट, गुस्से में बैट मार उड़ा दिया हेलमेट, देखें Video

ब्रेथवेट इन दिनों मैक्स 60 कैरेबियन लीग खेल रहे हैं। इसके एक मैच में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे ब्रेथवेट अंपायर द्वारा गलत आउट दिये जाने के बाद अपना आपा खो बैठे और बल्ले से हेलमेट को उड़ा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

Carlos Brathwaite got angry: 'रिमेम्बर द नेम कार्लोस ब्रेथवेट', ये डायलॉग सुनते ही सभी क्रिकेट फैंस को टी20 वर्ल्ड कप 2016 की याद आ जाती है। इस वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मुक़ाबला इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। इसमें कार्लोस ब्रेथवेट ने आखिरी ओवर में चार छक्के मार कर टीम को खिताब जिता दिया था। अब एक बार फिर ब्रेथवेट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। लेकिन इस बार सिक्स मारने के लिए नहीं बल्कि अपने हेलमेट को बल्ले से उड़ाने के लिए।

दरअसल ब्रेथवेट इन दिनों मैक्स 60 कैरेबियन लीग खेल रहे हैं। इसके एक मैच में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए ब्रेथवेट अपना आपा खो बैठे। दरअसल ग्रैंडकायमैन जगुआर्स के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल की गेंद पर ब्रेथवेट पुल शॉट मारना चाहते थे। लेकिन गेंद उनके कंधे से लग कर सीधा विकेट कीपर के पास चली गई। कीपर और गेंदबाज दोनों ने जोरदार अपील की और अंपायर ने उन्हें गलत आउट दे दिया। डीआरएस न होने की वजह से ब्रेथवेट को पवेलियन लौटना पड़ा।

लेकिन पवेलियन की ओर जाते हुए ब्रेथवेट गुस्से से झल्ला उठे और बाउंड्री के पास पहुंचकर उनहोंने अपने हेलमेट को हवा में उछाला और फिर उसे बल्ले से मारकर बाउंड्री से काफी दूर भेज दिया। वीडियो में नजर आ रहा है कि इस दौरान बाउंड्री के नजदीक खड़े एक खिलाड़ी चोटिल होने से बाल बाल बच गए.। ब्रेथवेट यहीं नहीं रुके, डगआउट के पास पहुंचकर उन्होंने अपना बल्ला फेंक दिया। गनीमत ये रही कि इस दौरान वहां बैठे किसी भी प्लेयर को चोट नहीं लगी। हालांकि ब्रेथवेट के जल्दी आउट होने के बावजूद न्यूयॉर्क ने इस मुकाबले को 8 रनों से अपने नाम कर लिया।