
Rahul Chahar
IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा चोट के बाद वापसी करने जा रहे हैं। एक खिलाड़ी जिसका नाम इस लिस्ट में शामिल ना होने से सभी को हैरानी हुई वो नाम भारतीय युवा स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) का है। राहुल चाहर टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का हिस्सा थे इसके अलावा श्रीलंका दौरे पर भी उनका नाम टीम इंडिया के स्कवॉड में शामिल था। फैंस के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि अचानक से ऐसा क्या हो गया कि राहुल चाहर एकदम से गुमनाम हो गए और उनकी बातें तक नहीं चल रही हैं।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन संभावनाओं को बताने की कोशिश करेंगे कि आखिर क्यों राहुल चाहर की टीम इंडिया में जगह नहीं बन रही है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला जाना है इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप भी 2023 में होना है। ऐसे में चयनकर्ता अनुभव को तरजीह देने के बारे में सोच रहे हैं अश्निन को टीम में शामिल करके उन्होंने लगभग इस बात की पुष्टि कर भी दी है।
इसके अलावा टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता आईसीसी के बड़े इवेंट से पहले सारे कॉबिंनेशन को आजमाने के बारे में विचार कर रहे हैं। यही वजह है कि टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की भी वापसी हुई है। रवि बिश्नोई को भी विंडीज के खिलाफ सीरीज में मौका दिया गया है। ऐसे में हो सकता है कि चयनकर्ता इतने सारे स्पिनर्स को एकसाथ टीम में शामिल करने को लेकर हिचकिचा रहे हों।
यह भी पढ़ें: 'ना विराट कोहली ना धोनी', हरभजन सिंह ने चुने अपने 2 फेवरेट क्रिकेटर
बता दें कि राहुल चाहर ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही मे खेली गई सीरीज के तीसरे वनडे मैच में डेब्यू किया था। अपने डेब्यू ही मैच में इस फिरकी गेंदबाज ने 3 विकेट झटके हालांकि, इसके बाद से वो टीम से अंदर-बाहर होते रहे। आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए भी इस खिलाड़ी ने कई यादगार प्रदर्शन किए हैं।
यह भी पढ़ें: धोनी क्यों नहीं रखते हैं मोबाईल फोन? जानकर रह जाएंगे हैरान
Updated on:
30 Jan 2022 03:04 pm
Published on:
30 Jan 2022 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
