5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड कप के बाद से टीम में नहीं हैं कुलदीप और चहल, चनयकर्ताओं ने बताई बाहर करने की वजह

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर और राहुल चाहर को मौका दिया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Sep 11, 2019

chahal_and_kuldeep.jpg

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 सितंबर से टी20 सीरीज का आगज हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो टीम मैदान पर उतरेगी, उसमें कई ऐसे चेहरे नहीं होंगे जो टीम में रेग्युलर खेलते हैं। महेंद्र सिंह धोनी से लेकर गेंदबाजी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी इस सीरीज में नजर नहीं आएगी। खैर धोनी के नहीं खेलने की वजह है, उनका खुद इस घरेलू सीरीज से नाम वापस लेना, लेकिन कुलदीप-चहल की जोड़ी को क्यों बाहर किया गया, ये समझ से बाहर है। हालांकि चयनकर्ताओं ने इसकी वजह एक्सपेरिमेंट बताई है।

बेहतर विकल्प तलाश रहे हैं सेलेक्टर्स

कुलदीप और चहल की जोड़ी को वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इस बारे में कहा है कि कुलदीप और चहल अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के प्लान में शामिल हैं, लेकिन हम और गेंदबाजों का मौका देना चाह रहे हैं। एमएसके प्रसाद ने कहा, "हम इस समय युवा स्पिन गेंदबाजों को टी20 वर्ल्ड कप प्लान के तहत मौका दे रहे हैं। हमारे पास कई तरह के स्पिन गेंदबाज हैं। चहल और कुलदीप बीते दो साल से शॉर्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप की रेस में काफी आगे हैं। हम बस कुछ नए विकल्प तलाश रहे हैं।"

राहुल चाहर और वॉशिंगटन सुंदर को मिल रहा है मौका

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज टूर पर राहुल चाहर और वाशिंगटन सुंदर को कुलदीप और चहल की जगह भेजा गया था। सुंदर और चाहर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टीम में शामिल किया गया है। एमएसके प्रसाद ने इन स्पिन गेंदबाजों के अलावा नवदीप सैनी और दीपक चाहर की भी तारीफ की है, जिन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया।