
Holder reaches 2nd place in bowling rankings
साउथेम्पटन : इंग्लैंड (England Cricket Team) को पहले टेस्ट में उसके घर में ही वेस्टइंडीज टीम (West Indies Cricket Team) ने मात दी है। इस जीत में विंडीज की तरफ से तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल (Shanon Gabriel), हरफनमौला और कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) और बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड (Jarmaine Blackwood) ने अहम भूमिका रही। इस शानदार प्रदर्शन का फायदा विंडीज के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की टेस्ट रैंकिंग (Test Ranking) में भी मिला है। जेसन होल्डर (Jason Holder) अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अब जितने रेटिंग अंक हासिल कर लिए हैं, उतना पिछले 20 साल से किसी विंडीज के क्रिकेटर ने हासिल नहीं किया है। गेंदबाजी की रैंकिंग में अब उनके 862 अंक हो गए हैं इससे पहले अगस्त 2000 में कर्टनी वाल्श (Courtney Walsh) के 866 अंक थे। इसके बाद कोई भी विंडीज का गेंदबाज इतने रेटिंग अंक नही ला सका है। होल्डर ने पहले टेस्ट की पहली पारी में छह और दूसरी पारी में एक विकेट चटकाए हैं। वहीं हरफनमौला की सूची में होल्डर पहले स्थान पर हैं, जबकि बल्लेबाजी की रैंकिंग में 35वें स्थान पर हैं।
कोहली दूसरे स्थान पर बरकरार
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण मार्च से मैदान पर नहीं उतरे भारतीय क्रिकेटरों में विराट कोहली (Virat Kohli) ने बल्लेबाजी की रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। वहीं पहले स्थान पर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कायम हैं। टॉप-10 में भारत के दो और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) क्रमश: सातवें तथा नौवें स्थान पर हैं।
जसप्रीत बुमराह टॉप-10 में इकलौते भारतीय गेंदबाज
टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। वह सातवें स्थान पर काबिज हैं, जबकि टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (Pat Cummins) कायम हैं। पहले टेस्ट में हालांकि इंग्लैंड हार गई, लेकिन इस टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी निभाले वाले हरफनमौला बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को भी काफी फायदा हुआ है। वह हरफनमौलाओं की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने भी अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 431 रेटिंग अंक हासिल किया है। इतना ही नहीं, वह बल्लेबाजी में भी टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। एजिस बाउल में 43 और 46 रन की पारियों के बाद उन्होंने बल्लेबाजी करियर रैंकिंग में दोबारा अपना सर्वश्रेष्ठ नवां स्थान पा लिया है। पिछले साल नवंबर में भी वह नवें स्थान तक पहुंचे थे। हालांकि बाद में फिसल गए थे। स्टोक्स को गेंदबाजों की रैंकिंग में भी तीन स्थान का फायदा हुआ है। वह 26वें से अब 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
इन्हें भी हुआ फायदा
मैच में नौ विकेट चटकाकर मैन आफ द मैच बने शेनन गैब्रियल को भी गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ। वह 19वें से अब 18वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं दूसरी पारी में 95 बनाकर वेस्टइंडीज की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जर्मेन ब्लैकवुड को 14 स्थान की उछाल मिली। वह अब 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
Updated on:
14 Jul 2020 09:41 pm
Published on:
14 Jul 2020 09:35 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
