scriptWPL 2024 Auction: बेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा कीमत पर बिकीं गौतम, वृंदा पर भी हुई धन वर्षा, देखें सभी खिलड़ियों की लिस्ट | Women Premier league 2024 Auction LIVE Update list of players sold most expensive player | Patrika News
क्रिकेट

WPL 2024 Auction: बेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा कीमत पर बिकीं गौतम, वृंदा पर भी हुई धन वर्षा, देखें सभी खिलड़ियों की लिस्ट

WPL 2024: ऑक्शन लिस्ट में शामिल 165 खिलाड़ियों में से 104 खिलाड़ी भारतीय और 61 खिलाड़ी विदेशी हैं। विदेशी प्लेयर्स में भी 15 खिलाड़ी वे हैं, जो एसोसिएट देशों से हैं। ऑक्शन लिस्ट में शामिल इन खिलाड़ियों में 56 प्लेयर इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी हैं, वहीं 109 प्लेयर को कोई अंतरराष्ट्रीय अनुभव नहीं है।

Dec 09, 2023 / 07:27 pm

Siddharth Rai

wpl_auction.png

Women Premier league 2024 Auction: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का मिनी ऑक्शन मुंबई में आयोजित किया गया। इस मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों समेत कई भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर धन वर्षा हुई। कंगारू ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड अबतक की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है। सदरलैंड का बेस प्राइज़ 40 लाख था।

सदरलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड को 1 करोड़ रुपये में गुजरात जायंट्स ने खरीदा है। लिचफील्ड का बेस प्राइज़ 30 लाख था। ऑस्ट्रेलिया की एक और ऑलराउंडर जॉर्जिया वेयरहेम का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 40 लाख रुपये में खरीदा। इसके अलावा भारत की मेघना सिंह को गुजरात जाएंट्स ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा। पिछले ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाली इंग्लैंड की बल्लेबाज डेनियल व्याट को उनके बेस प्राइज़ 30 लाख में यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम से जोड़ा है।

इस ऑक्शन में कई बड़े नाम अनसोल्ड भी रह गए हैं। श्रीलंका की चमारी अटापट्टू को कोई खरीददार नही ंमिला। उनके अलावा भारत की वेदा कृष्णमूर्ती, पूनम राउत, नाओमी स्टालेनबर्ग, माइया बाउचर, प्रिया पूनिया, देविका वैद्य, डिएंड्रा डॉटिन, नदिन डी क्लर्क, बेस हीथ को कोई खरीददार नहीं मिला है।

क्रमांकखिलाड़ी का नामटीमबेस प्राइज़फाइनल प्राइज़देशरोल
1फीबी लिचफील्डगुजरात जायंट्स30 लाख1 करोड़ऑस्ट्रेलियाबल्लेबाज
2डेनियल व्याटयूपी वॉरियर्स30 लाख30 लाखइंग्लैंडबल्लेबाज
3जॉर्जिया वेयरहमरॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर40 लाख40 लाखऑस्ट्रेलियाऑलराउंडर
4एनाबेल सदरलैंडदिल्ली कैपिटल्स40 लाख2 करोड़ऑस्ट्रेलियाऑलराउंडर
5मेघना सिंहगुजरात जायंट्स30 लाख30 लाखभारतगेंदबाज
6शबनीम इस्माइलमुंबई इंडियंस40 लाख1 करोड़ 20 लाखदक्षिण अफ्रीकागेंदबाज
7केट क्रॉसरॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर30 लाख30 लाखइंग्लैंडगेंदबाज
8एकता बिष्टरॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर30 लाख60 लाखभारतगेंदबाज
9वृंदा दिनेशयूपी वॉरियर्स10 लाख1 करोड़ 30 लाखभारतबल्लेबाज
10त्रिशा पुजिथागुजरात जायंट्स10 लाख10 लाखभारतबल्लेबाज
11अपर्णा मंडलदिल्ली कैपिटल्स10 लाख10 लाखभारतबल्लेबाज
12पूनम खेमनारयूपी वॉरियर्स10 लाख10 लाखभारतऑलराउंडर
13एस साजनामुंबई इंडियंस10 लाख15 लाखभारतऑलराउंडर
14साइमा ठाकुरयूपी वॉरियर्स10 लाख10 लाखभारतऑलराउंडर
15प्रिया मिश्रागुजरात जाएंट्स10 लाख20 लाखभारतऑलराउंडर
16काशवी गौतमगुजरात जाएंट्स10 लाख2 करोड़भारतऑलराउंडर
17अमनदीप कौरमुंबई इंडियंस10 लाख10 लाखभारतऑलराउंडर
18शुभा सतीशरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर10 लाख10 लाखभारतऑलराउंडर
19फातिमा जाफरमुंबई इंडियंस10 लाख10 लाखभारतगेंदबाज
20अश्विनी कुमारीदिल्ली कैपिटल्स10 लाख10 लाखभारतगेंदबाज
21मन्नत कश्यपगुजरात जाएंट्स10 लाख10 लाखभारतगेंदबाज
22कैथरीन ब्राइसगुजरात जाएंट्स10 लाख10 लाखस्कॉटलैंडबल्लेबाज
23लॉरेन चीटलगुजरात जाएंट्स30 लाख30 लाखऑस्ट्रेलियाऑलराउंडर
24कीरथना बालाकृष्णन

मुंबई इंडियंस10 लाख10 लाखभारतऑलराउंडर
25सतीश शुभारॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर10 लाख10 लाखभारतगेंदबाज
26वेदा कृष्णमूर्तिगुजरात जाएंट्स30 लाख30 लाखभारतऑलराउंडर
27सब्बिनेनी मेघनारॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर30 लाख30 लाखभारतबल्लेबाज
28सिमरन बहादुररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर30 लाख30 लाखभारतगेंदबाज
29गौहर सुल्तानायूपी वॉरियर्स30 लाख30 लाखभारतगेंदबाज
30तरन्नुम पठानगुजरात जाएंट्स10 लाख10 लाखभारतऑलराउंडर
31सोफी मोलीन्यूरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर30 लाख30 लाखऑस्ट्रेलियाऑलराउंडर

Hindi News/ Sports / Cricket News / WPL 2024 Auction: बेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा कीमत पर बिकीं गौतम, वृंदा पर भी हुई धन वर्षा, देखें सभी खिलड़ियों की लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो