scriptअब धूम मचाने को तैयार है महिला आईपीएल, जानें- कहां होंगे मैच, कितनी होंगी टीमें और भी बहुत कुछ… | Women's IPL is ready to rock now, three teams will participate | Patrika News

अब धूम मचाने को तैयार है महिला आईपीएल, जानें- कहां होंगे मैच, कितनी होंगी टीमें और भी बहुत कुछ…

locationनई दिल्लीPublished: Apr 26, 2019 10:13:48 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में होगा महिला आईपीएल का आयोजन।
इस बार तीन टीमें लेंगी भाग, 6 से 11 मई तक होगा आयोजन।
मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना संभालेंगी टीमों की कमान।

 First match of the IPL Women's T20 Challenge

First match of the IPL Women’s T20 Challenge

मुंबई। महिला आईपीएल ( Women’s IPL ) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, बीसीसीआई ( BCCI ) ने टीमों की घोषणा कर दी है। महिला आईपीएल में कुल तीन टीमें खेलेंगी और इन तीनों टीमों में देसी-विदेशी सभी खिलाड़ी खेलेंगे।

टीमों के नाम के अलावा बीसीसीआई ने इन तीनों टीमों के कप्तानों की भी घोषणा कर दी है। महिला टी-20 चैलेंज ( Women’s T20 Challenge ) के नाम से आयोजित होने जा रहे इस टूर्नामेंट में जो तीन टीमें भाग लेंगी उनके नाम हैं- सुपरनोवाज ( Supernovas ), ट्रेलब्लेजर्स ( Trailblzers ) और वेलोसिटी ( velocity )।

पहले सीज़न में खेलीं थी दो टीमेंः

महिला आईपीएल के पहले सीज़न में सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स दो ही टीमें खेलीं थी। तब इसका आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया गया था। इस बार वेलोसिटी के रूप में नई टीम भी जुड़ी है। वेलोसिटी टीम की कमान अनुभवी मिताली राज के हाथों में रहेगी। वहीं हरमनप्रीत कौर सुपरनोवाज और स्मृति मंधाना ट्रेलब्लेजर्स टीम की कमान संभालेंगी।

पिंक सिटी जयपुर में होगा आयोजनः

इस बार महिला आईपीएल के आयोजन स्थल में बदलाव किया गया है। इस बार इसका आयोजन पिंक सिटी के नाम से मशहूर शहर जयपुर में होगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टूर्नामेंट के सभी मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का आयोजन 6 से 11 मई तक होगाय़

इन देशों की महिला खिलाड़ी भी खेलेंगीः

इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश की खिलाड़ी भी हिस्सी लेंगी। युवा भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट काफी अहम साबित होगा, क्योंकि उन्हें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

महिला आईपीएल के लिए तीनों टीमें इस प्रकार हैंः

सुपरनोवाजः

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अनुजा पाटिल, अरुणधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, तानिया भाटिया (विकेटकीपर) मानसी जोशी, पूनम यादव, प्रिया पूनिया, राधा यादव, चमारी अट्टापट्टू, लिया तहूहू, नेटेल सैवेर और सौफी डिवाइन।

ट्रेलब्लेजर्सः

स्मृति मंधाना (कप्तान), भारती फुलमाली, दयालन हेमलता, दीप्ती शर्मा, हरलीन देओल, जासिया अख्तर, झूलन गोस्वामी, आर कल्पना (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, शकेरा सेलमन, सौफी एस्कलेस्टोन, स्टेफेन टेलर और सूजी बेट्स।

वेलोसिटीः

मिताली राज (कप्तान), देविका वैद्य, एकता बिष्ट, कोमल झांजद, शफाली वर्मा, शिखा पांडे, शुषमा वर्मा (विकेटकीपर), सुश्री दिब्यदर्शनी, वेदा कृष्णमूर्ति, एमलिया केर, डेनियल व्याट, हेले मैथ्यूज और जहनारा अलाम।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो