15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला टी20 चैलेंज: हारने के बाद भी फाइनल में पहुंची वेलोसिटी, सुपरनोवाज से होगी भिड़ंत

बीती रात खेले गए मैच में सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को 12 रन से हरा दिया हारने के बाद भी वेलोसिटी ने फाइनल में जगह बना ली तीसरी टीम ट्रेलब्लेजर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई

2 min read
Google source verification
Supernovas vs Velocity

Supernovas vs Velocity

जयपुर। महिला टी20 चैलेंज के फाइनल में वेलोसिटी का मुकाबला सुपरनोवाज से होगा। गुरुवार को इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को 12 रन से हरा दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वेलोसिटी को 143 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन जवाब में वेलोसिटी की टीम सिर्फ 130 रन ही बना सकी। फाइनल मैच शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

- सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 77) की अर्धशतक की मदद से तीन विकेट पर 142 रन बनाए। इसके बाद वेलोसिटी को निर्धारित ओवरों में तीन विकेट पर 130 रनों पर रोक दिया।

- सुपरनोवाज के दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक रहे और वह तीन टीमों की अंकतालिका में टॉप पर भी रही। वहीं, वेलोसिटी के भी दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक लेकर दूसरे नंबर पर रही।

- वहीं टूर्नामेंट की तीसरी टीम ट्रेल्बलेजर्स की टीम भी दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर रही, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते शीर्ष दो टीमें ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाई।

- सुपरनोवाज से मिले 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलोसिटी की शुरुआत खराब रही और टीम ने 21 रन के अंदर ही हायले मैथ्यूज (11) और शेफाली वर्मा (2) का विकेट खो दिया।

इसके बाद डेनियल व्याट (43) और वेदा कृष्णामूर्ति (नाबाद 30) ने तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला। व्याट ने 33 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए।

वेलोसिटी को मैच जीतने के लिए अंतिम 24 गेंदों पर 43 रन बनाने थे लेकिन टीम तीन विकेट पर 130 रनों के स्कोर तक ही पहुंच सकी। कप्तान मिताली राज ने 42 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली। कृष्णामूर्ति ने 29 गेंदों पर तीन चौके लगाए।

सुपरनोवाज की ओर से राधाव यादव, अनूजा पाटिल और पूनम यादव को एक-एक विकेट मिला।