
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जबर्दस्त धमाका होगा। फाइनल से पहले अमरीका की बेहद मशहूर सिंगर दुआ लिपा प्रस्तुति देंगी।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। अब दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला दूसरे सेमीफाइनल के बाद होगा जो दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है।
“पिच एकदम सही है क्योंकि @DUALIPA @klrahul @ShubmanGill #KaneWilliamson @dazmitchell47 से सवाल लेकर @cricketworldcup तमाशा में शामिल हो गया है और उस गाने के बारे में जो वह #CWC23 समापन समारोह में प्रस्तुत करेगी!” स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट किया।
इससे पहले कई उतार-चढ़ावों से भरे सेमीफाइनल मुकाबले में, शमी ने महत्वपूर्ण प्रहार किए और पहले चार विकेट गिरने का दावा किया, क्योंकि भारत ने डेरिल मिशेल (134) के शानदार शतक पर काबू पा लिया, जिन्होंने कप्तान केन विलियमसन (69) के साथ तीसरे विकेट के लिए 181 रन जोड़े। ), चार साल पहले 2019 में न्यूजीलैंड से उसी चरण में अपनी हार का बदला लेने के लिए।
Published on:
16 Nov 2023 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
