
रोहित शर्मा के लिए आज खास दिन, भारत बनाम इंग्लैंड मैच में मैदान पर उतरते ही रच देंगे इतिहास।
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम आज 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाने वाला ये मैच रोहित शर्मा के लिए खास मायने रखता है। इस मैच में मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा एक स्पेशल रेकॉर्ड बनाते हुए भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे। बतौर कप्तान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ये उनका टीम इंडिया के लिए 100वां मैच होगा। बल्ले से धमाल मचाने वाले रोहित शर्मा का तीनों फॉर्मेट में जीत का रेकॉर्ड भी शानदार रहा है। मैच से पहले एक नजर डालते हैं उनकी कप्तानी में खेले गए मैचों में भारत के प्रदर्शन पर।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक खेल के तीनों फॉर्मेट में 99 मैच खेले हैं और इन मैचों में टीम इंडिया का जीत का प्रतिशत 70 से भी ज्यादा रहा है। उन्होंने अभी तक कुल 39 वनडे में भारत की कप्तानी की है, जिनमें से टीम इंडिया ने 29 मैचों में जीत हासिल की है और सिर्फ 9 मैच हारे हैं। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।
टी20 में सबसे बेहतर रेकॉर्ड
रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने कुल 51 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है। इनमे से हिटमैन की कप्तानी में भारत ने 39 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टी20 में उनकी कप्तानी में भारत की जीत का प्रतिशत 76.47 है।
यह भी पढ़ें : शमी-सिराज किसका कटेगा पत्ता, जानें इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11
टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार कप्तानी
रोहित शर्मा के बतौर टेस्ट कप्तान रेकॉर्ड की बात करें तो अभी तक भारत ने उनकी अगुवाई में कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है तो दो में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत की जीत का प्रतिशत 55.56 रहा है।
यह भी पढ़ें : क्या आज भारत का विजय रथ रोक पाएंगे अंग्रेज, जानें अब तक कौन पड़ा है भारी
Published on:
29 Oct 2023 10:43 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
