
Dhoni With World Cup
नई दिल्ली।ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज 30 मई से हो जाएगा। दुनियाभर की 10 टीमें वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम करने के लिए राउंड-रोबिन फॉर्मेट के तहत एक-दूसरे से भिड़ेंगी। आखिरी में टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी और 2 टीमें फाइनल में भिड़ेंगी और चैंपियन टीम इस चमचमाती हुई ट्रॉफी को ले जाएगी। वर्ल्ड कप का फाइनल 14 जुलाई को लॉर्डस के मैदान पर खेला जाएगा आपको जानकर ये हैरानी होगी कि विजेता टीम को वर्ल्ड कप की असली ट्रॉफी नहीं दी जाती।
ICC अपने पास रखती है असली ट्रॉफी को
हर किसी को ये जानकर हैरानी होगी कि वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को असली नहीं बल्कि नकली ट्रॉफी दी जाती है। असली ट्रॉफी को ICC के पास ही रखा जाता है। दरअसल, वर्ल्ड कप की मूल ट्रॉफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पास ही रहती है। शुरुआती तीन विश्व कप (1975,1979,1983) में विजेता टीम को एक ही तरह की ट्रॉफी दी गई। इन तीनों ही विश्व कप में टूर्नामेंट का मुख्य प्रायोजक प्रुडेंशियल पीएलसी था जिस वजह से ट्रॉफी का डिजाइन नहीं बदला।
1999 से ही जारी है ये चलन
आईसीसी ने 1999 विश्व कप में पहली बार विजेता टीम को अपनी ट्रॉफी दी और तब से यह चलन जारी है। विश्व कप ट्रॉफी सोने और चांदी से बनी है। एक सोने की गेंद तीन चांदी के कॉलम के ऊपर रखी होती है। वर्ल्ड कप ट्रॉफी का कुल वजन 11 किलो होता है।
Published on:
29 May 2019 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
