
UP Warriorz vs Delhi Capitals, WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का चौथा मुक़ाबला पिछले सीजन की रनरअप दिल्ली कैपिटल्स (DC) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इस मैच में दिल्ली ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं यूपी ने एक बदलाव किया है। साइमा ठाकुर की जगह गौहर सुल्ताना को मौका दिया गया। दोनों टीम को अपने पहले मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली को पहले मैच में हरमनप्रीत कौन की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन (MI) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, यूपी को स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने हरा दिया था।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 -
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (विकेटकीपर),राधा यादव, शिखा पांडे।
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना।
Published on:
26 Feb 2024 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
