World Test Championship Points Table: वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी कर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है।
WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकल की शुरुआत भारतीय टीम के लिए अच्छी नहीं रही है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को बढ़त के बाद लीड्स में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद इंग्लैंड को 12 अंक मिले तो भारतीय टीम की झोली खाली रही। ऑस्ट्रेलिया ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और जीत हासिल की। दोनों टीमों का जीत प्रतिशत 100 है और दोनों पहले दो स्थानों का काबिज हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली गई 2 मैचों की सीरीज को श्रीलंका ने 1-0 से अपने नाम कर लिया।
मतलब एक मैच ड्रॉ रहा, जिसकी वजह से दोनों टीमों को 4-4 अंक मिले। दूसरा मैच श्रीलंका ने अपने नाम किया, जिसकी बदौलत उन्हें 12 और बांग्लादेश को 0 अंक मिले। इस तरह श्रीलंका के सबसे ज्यादा 16 अंक हैं लेकिन जीत प्रतिशत 66.67 है। बिना कोई मैच जीते बांग्लादेश की टीम भी चौथे स्थान पर है। बांग्लादेश के पास 4 अंक हैं, जो उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच को ड्रॉ कराने के बाद मिले थे। इसके बाद भारतीय टीम है। टीम इंडिया ने एक मैच खेला है और उसमें भी उन्हें हार मिली थी। इस तरह टीम इंडिया 5वें स्थान पर खिसक गई हैं।
2023-25 की फाइनल अंक तालिका में भारतीय टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया था तो साउथ अफ्रीका चैंपियन रही थी और ऑस्ट्रेलिया को दूसरे स्थान पर रहना पड़ा था। हालांकि इस सीजन भारतीय टीम के पास वापसी की शानदार मौका है। वे बचे हुए 4 मैच में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी अंक तालिका में स्थिति को सुधार सकती है। टेस्ट रैंकिंग की बात की जाए तो यहां भी ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है। साउथ अफ्रीका दूसरे, इंग्लैंड तीसरे और भारतीय टीम चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड की टीम 5वें और श्रीलंका छठे स्थान पर है।