WTC 2025-27 Points Table Update: भारत से एजबेस्टन टेस्ट हारने के बाद WTC की पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 से बाहर हुई इंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर एक बार फिर से शीर्ष दो में जगह बना ली है। आइये भारत समेत अन्य टीमों का हाल जानते हैं।
WTC 2025-27 Points Table Update after IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन मैचों के बाद 2-1 से बढ़त बना ली है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी तो एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने जीत हासिल की थी। वहीं अब लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत का परचम लहराया है। इसके साथ ही इंग्लिश टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र की पॉइंट्स टेबल में फिर टॉप-2 में पहुंच गई है। आइये इस मैच के बाद डब्ल्यूटीसी की पॉइंट्स में भारत समेत अन्य टीमों के हाल पर एक नजर डालते हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड की टीम एजबेस्टन टेस्ट हारकर तीसरे पायदान पर पहुंच गई थी, लेकिन अब लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर वह फिर से दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। उसके तीन मैच में दो जीत के साथ 24 अंक हैं और 66.67 जीत प्रतिशत है। वहीं, पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसने तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है। आस्ट्रेलिया के तीन मैच में तीन जीत के साथ 36 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत भी 100 फीसदी है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका की टीम तीसरे पायदान पर है, जिसके दो मैच में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ 16 अंक है। वहीं, भारत पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। भारत ने तीन में से दो मैच जीते हैं। इसलिए उसके 12 अंक और जीत प्रतिशत 33.33 फीसदी है। इसके बाद नंबर पांच पर चार अंक के साथ बांग्लादेश तो छठवे पायदान पर बिना खाता खोले वेस्टइंडीज की टीम है।