जायसवाल ने दूसरे दिन शतक जड़ा रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। लेकिन अब भी एक ऐसा रिकॉर्ड है जो वे नहीं तोड़ पाये हैं। यह रिकॉर्ड डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का है। जायसवाल इस समय 143 पर नाबाद खेल रहे हैं। ऐसे में अगर वे यहां से 45 रन और बना लेते हैं तो इतिहास के पन्नों में अमर हो जाएंगे।
yashasvi jaiswal Record West Indies vs India, 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं और दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 162 रनों की मजबूत बढ़त बना ली।
क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 143 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनका साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली दे रहे हैं। कोहली ने अबतक 36 रन बना लिए हैं। जायसवाल ने दूसरे दिन शतक जड़ा रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। लेकिन अब भी एक ऐसा रिकॉर्ड है जो वे नहीं तोड़ पाये हैं। यह रिकॉर्ड डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का है।
डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल शिखर धवन के नाम है। साल 2013 में धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करते हुए मोहाली में 187 रनों की पारी खेली थी। पहली पारी में यह रन बनाने के बाद दूसरी इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था। वहीं इस सूची में दूसरे पायदान पर कप्तान रोहित शर्मा 177 रनों के साथ मौजूद हैं। शर्मा ने ये कारनामा 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही ईडन गार्डन्स के मैदान पर किया था।
डेब्यू टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
शिखर धवन- 187
रोहित शर्मा- 177
श्रेयस अय्यर- 170 (105 और 65)
लाला अमरनाथ- 156 (38 और 118)
यशस्वी जायसवाल- 143*
जायसवाल इस समय 143 पर नाबाद खेल रहे हैं। ऐसे में अगर वे यहां से 45 रन और बना लेते हैं तो इतिहास के पन्नों में अमर हो जाएंगे। इतना ही नहीं उनके पास डेब्यू मैच में दोहरा शतक लगाने का भी मौका है। अगर वे ऐसा करते हैं तो क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू मैच में दोहरा शतक लगाने वाले आठवे खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले 2021 में डेवोन कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 200 रन बनाए थे। वहीं बात वर्ल्ड क्रिकेट की करें तो डेब्यू टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी टिप फोस्टर के नाम है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1903 में 287 रन बनाए थे।