
Yashasvi Jaiswal century records West Indies vs India, 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है। इसी के साथ वे टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले देश के 17वें खिलाड़ी बन गए।
जायसवाल ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में शतक जड़ा और कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की। वे 350 गेंद पर 14 चौकों की मदद से 143 रन बनाकर खेल रहे हैं। जायसवाल ने इस शतक के साथ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।
जयसवाल, जिन्होंने नाबाद 40 रन बनाकर दूसरे दिन का खेल फिर से शुरू किया, क्रीज पर रहने के दौरान सतर्क, फिर भी सकारात्मक थे। उन्होंने लंच ब्रेक के बाद तेजी लाई और 215 गेंदों में 11 चौकों की मदद से शतक पूरा किया। सलामी बल्लेबाज ने 70वें ओवर में अपने डेब्यू टेस्ट में अपना शतक पूरा किया, जब कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनकी ओपनिंग साझेदारी 200 के पार पहुंच गई थी। यह टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है, क्योंकि जयसवाल घर से बाहर टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय ओपनर भी बन गए।
डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर थे। उन्होंने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में 105 रन बनाए थे। भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी लाला अमरनाथ थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1933 में 118 रन बनाए थे।
जयसवाल घर से बाहर पहली बार टेस्ट शतक बनाने वाले केवल सातवें भारतीय बल्लेबाज और 13 वर्षों में पहले बल्लेबाज हैं। 2010 में श्रीलंका के खिलाफ 120 रन बनाने वाले सुरेश रैना भारत के बाहर डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज हैं।
जयसवाल डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के तीसरे ओपनर हैं। शिखर धवन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली और पृथ्वी शॉ ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में ऐसा किया था। टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले अंतिम तीन भारतीय मुंबई के खिलाड़ी रहे हैं - रोहित, शॉ और श्रेयस अय्यर।
इस टेस्ट से पहले जयसवाल ने अपने करियर में केवल 15 फ़र्स्ट क्लास मैच खेले थे, लेकिन नौ शतकों के साथ उनका औसत 80 से अधिक है, जिसमें पिछले साल दलीप ट्रॉफी फाइनल की दूसरी पारी में 265 रन की शानदार पारी भी शामिल है।
Published on:
14 Jul 2023 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
