
नई दिल्ली। देश के क्रिकेट के प्रेमी जब केनिंगटन ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के जश्न में डूबे हुए थे, ठीक उसी वक्त एक ऐसी खबर आई जिसने देश के हर एक क्रिकेट प्रेमी को हिलाकर रख दिया। मुंबई में एक प्रेस कॉफेंस करके सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। मीडिया के सामने बोलते हुए टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपने प्रशंसकों के दिल में एक आस भी जगा दी।
मुझे ऋषभ पंत में अपनी छवि दिखाई देती है-युवी
संन्यास के बाद बोलते हुए टीम इंडिया के इस खब्बू बल्लेबाज ने युवी के बाद कौन का भी जवाब दे दिया। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज युवराज ने कहा कि मुझे ऋषभ पंत में अपनी छवि दिखाई देती है। दूसरे शब्दों में कहे तो युवराज ने ऋषभ पंत को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है।
युवी की तरह लंबे धक्के मारते है ऋषभ पंत
युवी द्वारा ऋषभ पंत की तारीफ के पीछे वजह उनका बिना दबाव में आए लंबे छक्के मारना है। पहले भी ऋषभ पंत की युवराज से तुलना होती रही है, लेकिन ऋषभ ने कभी भी इस तरह की बातों पर ध्यान नहीं दिया।
विश्व कप टीम में चुने जाने से चूके ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल के इस धाकड़ बल्लेबाज का विश्व कप के लिए टीम इंडिया में चयन लगभग पक्का माना जा रहा था, लेकिन अंतिम समय बीसीसीआई ने जोश के आगे अनुभव को तरजीह देते हुए दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया में चुना। आपको बता दें कि युवराज सिंह और ऋषभ पंत एक टीवी विज्ञापन में भी साथ आते हैं, जिसके बाद भी क्रिकेट प्रेमियों को दोनों की तुलना करने का मौका मिल गया था।
Updated on:
10 Jun 2019 04:05 pm
Published on:
10 Jun 2019 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
