
ZIM vs IRE 2nd T20: आयरलैंड ने एकमात्र टेस्ट जीतकर जहां दौरे की जोरदार शुरुआत की, वहीं जिम्बाब्वे ने अच्छी प्रतिक्रिया देते हुए वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। ऐसे में दौरे के आखिरी चरण में दोनों टीमें तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रही है, हालाकि शनिवार को पहला टी-20 मैच बारिश से धुल गया। अब जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकबला 23 फरवरी को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे खेला जाएगा।
एक्यूवेदर के पूर्वानुमान के मुताबिक, हरारे में 23 फरवरी को बारिश के आसार हैं। मुख्य तौर पर दिन निकलने के साथ ही बारिश की संभावना जताई गई है। कई जगहों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। इस दौरान 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वर्षा की उच्च संभावना 78 प्रतिशत है। वहीं, दोपहर में हरारे के आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इसके चलते उमस रह सकती है। वहीं कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना भी जताई गई है। शाम को तेज हवाएं चल सकती है या आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।
जिम्बाब्वे टीम- ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), डायोन मायर्स, वेस्ली माधेवेरे, सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू, न्यूमैन न्यामुरी, टिनोटेन्डा मापोसा, जॉनाथन कैंपबेल, टोनी मुनयोंगा, न्याशा मायावो।
आयरलैंड टीम- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), टिम टेक्टर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैंपर, नील रॉक (विकेट-कीपर), फिओन हैंड, मैथ्यू हम्फ्रेस, बेंजामिन व्हाइट, ग्राहम ह्यूम, जोशुआ लिटिल, गैरेथ डेलानी, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।
Published on:
23 Feb 2025 07:02 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
