1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदल गया दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम का कप्तान, इस टीम के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान

ZIM vs SA: दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच पहला टेस्ट मैच (28 जून से 2 जुलाई तक) बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समयानुसार दोपहर 1ः30 बजे से खेला जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Keshav Maharaj

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने इतिहास रच दिया। (Photo - ICC)

South Africa playing XI vs Zimbabwe: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा विजेता दक्षिण अफ्रीका दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के दौर पर है। नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा के चोटिल होने की वजह से जिम्बाब्वे दौरे के लिए केशव महाराज को दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम की बागडोर सौंपी गई है। टेम्बा बावुमा को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान हैमिस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था, बावजूद कड़ा संघर्ष दिखाते हुए प्रोटियाज को ऐतिहासिक खिताब दिलाया।

दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच पहला टेस्ट मैच (28 जून से 2 जुलाई तक) बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समयानुसार दोपहर 1ः30 बजे से खेला जाएगा। केशव महाराज की कप्तानी में टोनी डी जोर्जी और मैथ्यू ब्रीट्जके को सलामी बल्लेबाज के रूप में नामित किया गया है। वियान मुल्डर को तीसरे नंबर पर खेलने का मौका मिलेगा, जबकि डेविड बेडिंगम को चौथे नंबर पर पदोन्नत किया गया है। सिर्फ सात प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले डेब्यूटेंट लुआन-ड्रे प्रीटोरियस 5वें नंबर और डेवाल्ड ब्रेविस छठे नंबर खेलेंगे हैं।

यह भी पढ़ें- ENG-W vs IND-W 1st T20 Live Streaming: भारत और इंग्लैंड होंगे आमने-सामने, जानें कब-कहां देखें पहला टी20

दक्षिण अफ्रीका के विकेट-कीपर काइल वेरिन 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। इसके बाद केशव महाराज के अलावा कॉर्बिन बॉश, कोडी यूसुफ और क्वेना मफाका की नई गेंदबाजी लाइनअप होगी। तीन तेज गेंदबाजों में यूसुफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे, जबकि बॉश और मफाका पहले भी टेस्ट खेल चुके हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11

टोनी डी जोर्जी, मैथ्यू ब्रीट्जके, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरिन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज (कप्तान), कोडी यूसुफ, क्वेना मफाका।

यह भी पढ़ें- WI vs AUS 1st Test: पैट कमिंस से दुर्व्यवहार करना इस गेंदबाज को पड़ा भारी, ICC ने लगाया जुर्माना