30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ZIM vs SA Test: साउथ अफ्रीकी कप्तान ने रचा इतिहास, तिहरा शतक जड़ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ़ टेस्ट मैच में नाबाद 367 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। यह दक्षिण अफ़्रीका के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है, जिसमें उन्होंने तिहरा शतक सबसे तेज में से एक बनाया।

2 min read
Google source verification
ZIM vs SA Test, Wiaan Mulder Triple Hundred (Photo-IANS)

ZIM vs SA Test, Wiaan Mulder Triple Hundred (Photo-IANS)

Wiaan Mulder Triple Century: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज वियान मुल्डर ने तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने 334 गेंदों में नाबाद 367 रन बनाए। पारी के दौरान 49 चौके और चार गगनचुंबी छक्के जड़े। केशव महाराज की अनुपस्थिति में वियान मुल्डर को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई। टेस्ट में पहली बार कप्तानी कर रहे 27 वर्षीय ऑलराउंडर ने पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद 264 रन बनाए। इसके अगले दिन जब खेल शुरू हुआ तो उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और लंच तक नाबाद 367 रन बना लिए। दक्षिण अफ्रीका के लिए किसी बल्लेबाज की ओर से यह स्कोर अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 24 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद मुल्डर ने अपनी पहली कप्तानी पारी में बहुत धैर्य दिखाया। उन्होंने कमजोर गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। उन्होंने डेविड बेडिंगम के साथ 184 रन और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस के साथ चौथे विकेट के लिए केवल 185 गेंदों पर 217 रन की शानदार साझेदारी की। यह दक्षिण अफ्रीका के लिए घर से बाहर चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

पहले दिन सबसे बड़ा स्कोर

मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दिन 264 रन बनाए, जो किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा टेस्ट के पहले दिन बनाया गया सर्वाधिक स्कोर और विश्व में ओपनिंग डे पर दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। दूसरे दिन उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी जारी रखी और 297 गेंदों में तिहरा शतक (300 रन) पूरा किया, जो टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है। इस उपलब्धि के साथ वे हाशिम अमला के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने।

दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक

मुल्डर ने 214 गेंदों में दोहरा शतक बनाकर दक्षिण अफ्रीका के सबसे तेज दोहरे शतकों की सूची में हर्शल गिब्स के बाद दूसरा स्थान हासिल किया था। उनके तिहरे शतक (300 रन, 297 गेंदों में) ने उन्हें एक और रिकॉर्ड में शीर्ष पर पहुंचा दिया। उन्होंने हाशिम अमला के नाबाद 311 रन को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। मुल्डर ने कप्तानी पारी खेली। लंच तक वह 367 रन पर नाबाद थे। क्रिकेट प्रेमियों को लगने लगा था कि वह ब्रायन लारा के सबसे बड़े स्कोर 400 नॉट आउट को तोड़ देंगे। लेकिन, दक्षिण अफ्रीका ने 626/5 पारी घोषित कर दी।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी राष्ट्रपति की गुजारिश को भी ठुकरा दिया, अपने फैसलों से बटोरी वाहवाही, जानें धोनी की अनसुनी कहानी