दिल्ली में दिनदहाड़े केबल ऑपरेटर के ऑफिस में ताबड़तोड़ फायरिंग, सामने आया ये गोलीबारी का Video
Delhi: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। यहां के चंचल पार्क इलाके में शूटआउट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार बदमाशों ने केबल ऑफिस में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें केबल ऑपरेटर को गोली लगी है। गोली लगने से केबल ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने केबल ऑपरेटर की ऑफिस में घुसकर 16 राउंड फायरिंग की। इससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। गोलीबारी का वीडियो भी सामने आया है। जो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था। देंखे वीडियो।