मुरैना. सिविल लाइन थाना पुलिस ने खनेता गांव के पास से तीन मोटरसाइकिलों से 19 पेटी और अंबाह पुलिस ने पिनाहट रोड पर कार से 22 पेटी अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल व कार को जब्त कर चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव थाना प्रभारी सिविल लाईन को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अवैध शराब की एक बड़ी खेप तीन मोटर साइकिलों के माध्यम से खनेता गांव के पास से सुमावली रोड होते हुए मुरैना आने वाली हैं। उक्त सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सिविल लाइन द्वारा समावली रोड नहर की पुलिया पर सउनि केशन रमन के नेतृत्व में चेकिंग लगाई गई। कुछ देर बाद तीन व्यक्ति तीन अलग-अलग मोटरसाइकिलों से सुमावली की तरफ से आते दिखे जो पुलिस चेकिंग को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे फोर्स की मदद से घेर कर पकड़ा और मोटरसाइकिलो को चेक किया तो मोटरसाइकिलों के दोनो तरफ टंगी बोरियों में देशी शराब की पेटियां रखी पाई गई, जिनमें कुल 22 पेटी शराब रखी हुई थी। आरोपी श्रीनिवास यादव, नितेश यादव, जंडेल यादव निवासी मुरैना को गिरफ्तार कर उक्त तीन मोटरसाइकिल एवं अवैध शराब को जब्त किया गया।
Published on:
27 May 2024 03:27 pm