scriptAfganistan : फरयाब रोड साइड बम ब्लास्ट में पुलिस प्रमुख सहित 5 सुरक्षाकर्मियों की मौत | Afghanistan: 5 security personnel including police chief killed in Faryab road side bomb blast | Patrika News

Afganistan : फरयाब रोड साइड बम ब्लास्ट में पुलिस प्रमुख सहित 5 सुरक्षाकर्मियों की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 18, 2020 11:48:03 am

Submitted by:

Dhirendra

अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में रोड साइड बम ब्लास्ट।
पुलिस प्रमुख सहित 5 सुरक्षाकर्मियों की मौत।

afranistan

अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में रोड साइड बम ब्लास्ट।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत के करमकुल जिले में रोड साइड बम विस्फोट का मामला सामने आया है। इस बम ब्लास्ट में करमकुल जिले के पुलिस प्रमुख सफर मोहम्म्द बीदर सहित 5 सुरक्षकर्मियों की मौत की सूचना है। बम ब्लास्ट के पीछे तालिबान आतंकियों का हाथ होने की आशंका जताई गई है। हालांकि किसी आतंकी संगठनों ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
https://twitter.com/ANI/status/1328930083009126406?ref_src=twsrc%5Etfw
25 दिन पहले रोड साइड ब्लास्ट में हुई थी 9 की मौत

इससे पहले 24 अक्टूबर को भी अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में रोड साइड बम ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हुई थी। इस विस्फोट की चपेट में मिनी वैन आ गई थी, जिसमें सवार 9 लोग मारे गए थे। गजनी प्रांत के पुलिस प्रवक्ता अहमद खान सीरत ने रोड साइड विस्फोट में 2 पुलिसकर्मियों के मौत की सूचना दी थी। सीरत ने बताया कि हमलों की जिम्मेदारी किसी आतंकी ने नहीं ली है। लेकिन हमने इसकी जांच शुरू कर दी है। प्रांतीय पुलिस ने दावा किया था कि ये तालिबान का प्लान था और उसी ने बम लगाए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो