Afganistan : फरयाब रोड साइड बम ब्लास्ट में पुलिस प्रमुख सहित 5 सुरक्षाकर्मियों की मौत
- अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में रोड साइड बम ब्लास्ट।
- पुलिस प्रमुख सहित 5 सुरक्षाकर्मियों की मौत।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत के करमकुल जिले में रोड साइड बम विस्फोट का मामला सामने आया है। इस बम ब्लास्ट में करमकुल जिले के पुलिस प्रमुख सफर मोहम्म्द बीदर सहित 5 सुरक्षकर्मियों की मौत की सूचना है। बम ब्लास्ट के पीछे तालिबान आतंकियों का हाथ होने की आशंका जताई गई है। हालांकि किसी आतंकी संगठनों ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
Five security personnel, including Safar Mohammad Bidar, the police chief of Qaramqul district in Faryab, killed in a roadside bomb blast in the province: Afghanistan's TOLOnews
— ANI (@ANI) November 18, 2020
25 दिन पहले रोड साइड ब्लास्ट में हुई थी 9 की मौत
इससे पहले 24 अक्टूबर को भी अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में रोड साइड बम ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हुई थी। इस विस्फोट की चपेट में मिनी वैन आ गई थी, जिसमें सवार 9 लोग मारे गए थे। गजनी प्रांत के पुलिस प्रवक्ता अहमद खान सीरत ने रोड साइड विस्फोट में 2 पुलिसकर्मियों के मौत की सूचना दी थी। सीरत ने बताया कि हमलों की जिम्मेदारी किसी आतंकी ने नहीं ली है। लेकिन हमने इसकी जांच शुरू कर दी है। प्रांतीय पुलिस ने दावा किया था कि ये तालिबान का प्लान था और उसी ने बम लगाए थे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Crime News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi