
सिंगर के घर पर फायरिंग।
नई दिल्ली। हरियाणा (Haryana) से सनसनीखेज मामला सामने आया है। फेमस हरियाणी सिंगर सुमित गोस्वामी को जान से मारने की धमकी दी गई है। इतना ही नहीं उनके घर के बाहर हवाई फायरिंग भी हुई है। फायरिंग करने वाले युवकों की एक वीडियो वायरल हो गई है। वहीं, पुलिस ने इस घटना में शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
सिंगर को जान से मारने की धमकी
जानकारी के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने सिंगर सुमित गोस्वामी के घर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की। फायरिंग करने वाले युवकों का कहना है कि वह एक महीने पहले सुसाइड कर चुके सिंगर के जानकार हैं। इस दौरान युवकों ने सिंगर को जान से मारने की धमकी भी दी। इधर, सिंगर के भाई अजीत ने इस घटना को लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। सुमित ने कहा कि उसके भाई और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। वहीं, आजीत ने कार का नंबर भी नोट कर पुलिस को इसके बारे में जानकारी दे दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
Published on:
29 Oct 2020 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
