
पांच बार विधायक और एक बार सांसद रहे अतीक की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Atiq Ahmed murder Case: पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच कर रहे कमीशन ने घटनास्थल के आसपास रहे लोगों के बयान दर्ज किए हैं। 15 अप्रैल की रात को अतीक और अशरफ के जीप से उतरने के बाद कॉल्विन अस्पताल के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अतीक जीप से उतरते हुए काटजू रोड पर किसी को इशारा करते दिखा था। ऐसे में आयोग ने काटजू रोड के दुकानदारों और वहां छोटे-मोटे काम करने वाले लोगों को बुलाकर पूछताछ की। इन लोगों से जो सवाल आयोग ने पूछे हैं, उनमें एक अहम सवाल ये है कि जीप से उतरते हुए अतीक ने किसे इशारा किया था। क्योंकि अतीक की हत्या के बाद सामने आए वीडियो में वह किसी की ओर इशारा करते हुए दिखा था। ये इशारा किसके लिए था, इस पर आयोग ने ना सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की है। हालांकि अभी तक इसका कोई ठोस जवाब नहीं मिल सका है।
सरकार ने स्टेट्स रिपोर्ट की दाखिल
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के मामले में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सरकार की ओर ओर से दाखिल की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना की जांच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है। जो मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। आयोग के लिए जांच पूरी करने का समय तीन महीने बढ़ाया गया है। हलफनामे में यह भी कहा गया है कि सरकार सुरक्षा चूक की भी जांच कर रही है।
Updated on:
03 Jul 2023 01:42 pm
Published on:
03 Jul 2023 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
