
लठ से हमला कर ली पिता की जान
थानाधिकारी धनपतसिंह ने बताया कि गत 13 जुलाई को लसोडिय़ा में एक प्रौढ़ की अचानक मौत का मामला सामने आया। इसे लेकर मृतक के बेटे संदेश पुत्र नानू ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता नशे में गिरकर चोटिल हुए और उससे मृत्यु हो गई। मौका मुआयने पर मृतक के बदन पर गंभीर चोटों के 13 जगह निशान दिखे तो संदेह गहराया। इस पर कार्रवाई के बाद जांच शुरू की। इसे लेकर सहयोगियों के साथ पड़ताल में शंका फरियादी संदेश पर ही गई तो उसे थाने लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई।
पिता के टोका-टाकी से था खफा
पूछताछ में उसने बार-बार पिता के टोका-टाकी से खफा होकर खुद ही लट्ठ से वार कर हत्या करना कबूल किया। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त लठ बरामद किया। उसे बाद में कोर्ट में पेश करने पर न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश हुआ। वारदात का खुलासा करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल मगनलाल, कांस्टेबल राहुल, शांतिलाल, कैलाशचंद्र और महिला कांस्टेबल संतोष भी शामिल रहीं।
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
