scriptBastar Naxal: जंगल में पर्चे के लेकर घूम रहा था नक्सली, जवानों ने घेरकर पकड़ा | Bastar Naxal: Naxal roaming in forest with pamphlets soldiers caught | Patrika News
क्राइम

Bastar Naxal: जंगल में पर्चे के लेकर घूम रहा था नक्सली, जवानों ने घेरकर पकड़ा

Bastar Naxal: झोला में पाम्पलेट पर्चा लेकर शासन विरोधी पाम्पलेट चिपकाने के उद्वेश्य से बेंगपाल, टाहकवाड़ा की ओर घूम रहे है।

जगदलपुरMay 25, 2024 / 02:48 pm

Kanakdurga jha

Bastar Naxal
Bastar Naxal: जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र से 01 नक्सली सहयोगी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। गिरफ्तार नक्सली सहयोगी थाना तोंगपाल के ग्राम बेंगपाल का निवासी है। इस कार्यवाई में जिला बल, डीआरजी सुकमा एवं 227 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त शामिल थी। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध द्वारा झोला में पाम्पलेट पर्चा लेकर शासन विरोधी पाम्पलेट चिपकाने के उद्वेश्य से बेंगपाल, टाहकवाड़ा की ओर घूम रहे है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal Threat: 10 आतंकियों के ढेर से भड़के नक्सलियों का नया परचा, लिखा – मोदी-शाह को तो हम…

उक्त सूचना की तस्दीक में जवानों की संयुक्त पार्टी बेगपाल, टाडकावाड़ा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम बेंगपाल के पास 01 संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर छिपने लगे, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना सोमारू उर्फ सोनारू नाग निवासी बेंगपाल थाना तोंगपाल का होना तथा दरभा डिवीजन अन्तर्गत कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सली मद्दगार होना बताया। जिसके कब्जे से नक्सली पाम्पलेट, पर्चे बरामद किया गया। नक्सली सहयोगी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

Hindi News/ Crime / Bastar Naxal: जंगल में पर्चे के लेकर घूम रहा था नक्सली, जवानों ने घेरकर पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो