
Bengaluru: Son Hires Supari Killers For 1 Crore to Murder Father Over Property Dispute
Son Hires Supari Killers For Father Murder: पिता-पुत्र के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला कर्नाटक से सामने आया है। जहां बेटे ने पिता की हत्या सुपारी देकर कॉन्ट्रैक्ट किलरों से करवा दी। बेंगलुरु पुलिस ने 13 फरवरी को हुई हत्या के इस मामले का अब खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार बेटे ने एक करोड़ की सुपारी देकर पिता की हत्या करवाई। पुलिस ने आरोपी बेटे और मर्डर में शामिल दो कॉन्ट्रैक्ट किलरों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। मिली जानकारी के अनुसार 13 फरवरी को नारायणस्वामी नामक एक व्यक्ति की हत्या उनके पार्किंग में कर दी गई थी। नारायणस्वामी 71 वर्ष के थे। उनकी हत्या की जानकारी मिलने पर छानबीन में जुटी कर्नाटक पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने नाराणणस्वामी के बेटे मणिकांत और दो कॉन्ट्रैक्ट किलर टी. आदर्श और शिवकुमार को गिरफ्तार किया है।
कर्नाटक पुलिस ने नारायण स्वामी की हत्या की गुत्थी सुलझाई-
कर्नाटक पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने बेंगलुरु में 71 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा ली है। साथ ही पुलिस ने इस अपराध के सिलसिले में उसके बेटे और दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि पीड़ित के बेटे मणिकांत ने अपने पिता की हत्या के लिए हत्यारों को एक करोड़ रुपये की सुपारी दी थी। दो अन्य आरोपियों की पहचान टी. आदर्श और शिवकुमार के रूप में हुई है।
आरोपी की दूसरी पत्नी को संपत्ति देने का लिया था फैसला-
पीड़ित नारायणस्वामी की 13 फरवरी को उनके अपार्टमेंट की पार्किंग में हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कहा कि उन्हें मामले में अन्य व्यक्तियों की भूमिका पर भी संदेह है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने मणिकांत की दूसरी पत्नी का पक्ष लेते हुए उसके नाम अपनी संपत्ति करने का फैसला
किया था। इस बात से निराश होकर बेटे मणिकांत ने अपने पिता को मारने का फैसला किया।
2013 में पत्नी की हत्या के मामले में जेल जा चुका आरोपी बेटा-
रिपोर्ट के अनुसार, 2013 में मणिकांत को कथित तौर पर अपनी पहली पत्नी की हत्या के आरोप में जेल हुई थी। अपनी दूसरी पत्नी को मारने की कोशिश करने के आरोप में उन्हें दूसरी बार फिर से जेल भेजा गया था। जब वह दूसरी बार जेल में था, तब वह कॉन्ट्रैक्ट किलर से मिला था और उसने अपने पिता की हत्या के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये और प्रत्येक को एक अपार्टमेंट देने का वादा किया था। पुलिस ने कहा कि मणिकांत ने एक लाख रुपये अग्रिम भुगतान भी किया था।
नारायणस्वामी के पास बेंगलुरु में अरबों की संपत्ति-
नारायणस्वामी के पास एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स था जिसमें 28 फ्लैट थे, साथ ही बेंगलुरु में एक एकड़ जमीन भी थी। उन्होंने मणिकांत की दूसरी पत्नी के नाम पर एक फ्लैट, 1.7 एकड़ जमीन और 15 लाख रुपये नकद में पंजीकृत कराने का फैसला किया था। मराठाहल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें - 10 लाख की सुपारी देकर कारोबारी पिता ने अपने जवान बेटे की कराई हत्या, ये थी वजह
Published on:
28 Feb 2023 04:38 pm

बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
