
नई दिल्ली। कड़े फैसले लेने को लेकर पहचाने जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को खतरा है। दरअसल एल्गार परिषद मामले में महाराष्ट्र राज्य अभियोजन ने 19 आरोपियों के नाम यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून) कोर्ट के पास भेजे हैं।
इन लोगों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल होने, देश के खिलाफ जंग छेड़ने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है।
खास बात यह है कि इन आरोपियों में मानवाधिकार वकील, लेखक और शिक्षाविदों समेत 9 कार्यकर्ता शामिल हैं।
इन सभी लोगों को प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) से संपर्क रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
आपको बता दें कि इन लोगों को अलावा वामपंथी विचारधारा वाले संगठन कबीर कला मंच (केकेएम) के पांच सदस्यों और 5 माओवादियों को भी आरोपी बनाया गया है।
कोर्ट को भेजे गए ड्राफ्ट में कहा गया है कि सभी 19 आरोपी पीएम नरेंद्र मोदी को उनके रोड शो में मारने की साजिश रच रहे थे। बिलकुल उसी तरीके से जैसे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की गई थी।
Updated on:
19 Dec 2019 03:07 pm
Published on:
19 Dec 2019 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
