
बिहार: एक आम के लिए बागीचा मालिक ने ले ली बच्चे की जान,
नई दिल्ली। बिहार के खगड़िया में दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां बगीचे से एक आम तोड़ने पर बाग मालिक ने बच्चे को गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी करते हुए बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर कर दी है।
घटना खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र की है। यहां गुरुवार को एक बच्चे को बगीचे से आम तोड़ने की सजा अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। आम तोड़ने से गुस्साए बगीचे की रखवाली करने वाले शख्स ने 12 वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार शेरगढ़ गांव के रहने वाले विभूति यादव का 12 साल का बेटा सत्यम कुमार गांव के पास ही बगीचे में आम तोड़ने गया था। रमा यादव उस बगीचे की रखवाली कर रहा था। सत्यम के आम तोड़ने से नाराज रमा ने उसे गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।ग्रामीणों के मुताबिक गांव के लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो गया।
गोगरी के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया के सदर अस्पताल भेज दिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद से रमा का पूरा परिवार फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, घटना के बाद से लोगों में भय व्याप्त है। बताया जा रहा है कि आरोपी बगीचा मालिक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है।
Published on:
21 Jun 2018 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
