
Bihar Arrah Dancer and Singer Shot Incident for Forcibly Opposing Dance
Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि मामूली बात पर लोगों को गोली मार देते हैं। ताजा मामला भोजपुर जिले से सामने आया है। जहां एक पंचायत प्रतिनिधि के यहां से प्रोग्राम कर लौट रहे भोजपुरी गायक और डांसर को बीच रास्ते में रोककर गोली मार दी गई। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए आरा से पटना रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में अहपूरा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य नीतू कुमारी के बेटे के बर्थडे प्रोग्राम था। इसमें भोजपुरी गायक के साथ-साथ डांसर बुलाए गए थे। मंगलवार रात प्रोग्राम के दौरान नशे में धुत्त हथियारबंद कुछ लोग डांसर को मंच से नीचे उतरकर नाचने के लिए कह रहे थे। जिसका विरोध करने पर प्रोग्राम से लौटने के दौरान डांसर और सिंगर को गोली मार दी गई।
सिंगर और डांसर को गोली मारने की यह घटना मंगलवार रात संदेश थाना क्षेत्र के जनईडीह गांव के पास घटी। सिंगर को गोली दाहिने पैर के जांघ पर लगी है। और नर्तकी को गोली दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी है। दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।
डांसर की पहचानन ओडिशा के भुवनेश्वर निवासी रमेश कुमार बेहरा की 23 वर्षीय पुत्री नीनू बेहरा के रूप में की गई है। जबकि जख्मी गायक पटना जिला के धनरूआ थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव निवासी महेश यादव का 27 वर्षीय पुत्र मुकेश यादव है। डांसर नीनू बेहरा ने हॉस्पिटल में बताया कि वह अहपूरा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य नीतू कुमारी के 4 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के बर्थडे पार्टी समारोह में नाचने एवं उनके साथी मुकेश यादव गाना गाने आए थे।
जहां गांव के ही कुछ लोग शराब के नशे में हाथ में हथियार लिए हुये स्टेज पर चढ़कर नाच रहे थे और बार-बार उसे नीचे बुला कर नाचने के लिए कह रहे थे, जिसको लेकर बर्थडे पार्टी में नाच के दौरान उसने इसका विरोध भी किया था।
लौटते समय जनेह गांव के समीप हथियारबंद बदमाशों ने हमें घेर लिया और कहा कि तुम लोग हमें जानते नहीं हो। जब उन्होंने कहा कि नहीं मैं नहीं जानता। तभी उन्होंने उन पर फायरिंग कर दी। जिसमें दोनों को गोली लग गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद जहां बर्थडे पार्टी में दोनों आए थे, उन्हें फोन कर इस घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पाकर वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए।
Published on:
16 Nov 2022 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
