
Bihar Deadbody Parts Fonud roadsides in Nalanda inquary going on
राजधानी दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस को लेकर पूरे देश में लोगों में आक्रोश का माहौल है। इस बीच श्रद्धा जैसी कई अन्य घटनाएं भी देश के अलग-अलग राज्यों से सामने आ रही है। एक ऐसा ही मामला आज बिहार से सामने आया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृहजिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। नालंदा में सड़क किनारे एक बोरे में किसी युवक के कटे हाथ-पैर मिले। सड़क किनारे हाथ-पैर मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क किनारे एक बंद बोरे से मानव के दो हाथ और दो पैर बरामद किए गए। आशंका जताई जा रही है कि किसी युवक की हत्या कर शव छिपाने की नियत से हाथ और पैर यहां फेंक दिए गए होंगे। पुलिस के मुताबिक, नारी गांव के पास ग्रामीणों ने सुबह एक बोरे को लावारिस स्थिति में देखा, जिससे दुर्गंध आ रही थी। इसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बोरी को निकाल कर जब खोलकर देखा तो उससे किसी अज्ञात युवक के कटे दो हाथ और दो पैर मिले। नूरसराय के थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार चौधरी ने आशंका जताते हुए बताया कि किसी युवक की हत्या कर शव को छिपाने की नीयत से ऐसा किया गया है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में धड़ और सिर खोजने का प्रयास किया, लेकिन अब तक नही मिला है।
पुलिस ने बरामद हाथ और पैर को कब्जे में लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया है। पुलिस के मुताबिक आसपास के थानों को इसकी सूचना दे दी गई है तथा जांच की जा रही है। दूसरी ओर सड़क किनारे किसी के कटे हाथ-पैर बोरे में फेंके जाने की घटना को लेकर आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल है। फिलहाल छानबीन के बाद ही मामले की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।
Published on:
18 Nov 2022 03:58 pm

बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
