26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेला देखने जा रहा था सेना का जवान, हथियार के बल पर करा दी जबरन शादी

बिहार स्थित वैशाली निवासी सेना के एक जवान के साथ अजीबोगरीब वाक्या हुआ। यह जवान सोनपुर में लगा मेला देखने जा रहा था, तभी रास्ते में उसके रिश्तोदारों ने उसे हथियार के बल पर पकड़ा और जबरन शादी करा दी।

2 min read
Google source verification
Brother fire against her sister intercaste love marriage in Rajasthan

Brother fire against her sister intercaste love marriage in Rajasthan

पटना। बिहार स्थित वैशाली निवासी सेना के एक जवान के साथ अजीबोगरीब वाक्या हुआ। यह जवान सोनपुर में लगा मेला देखने जा रहा था, तभी रास्ते में उसके रिश्तोदारों ने उसे हथियार के बल पर पकड़ा और जबरन शादी करा दी। जवान ने काफी विरोध किया, लेकिन उसकी एक न सुनी गई। मामले की शिकायत पुलिस में दे दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैशाली में बिदुपुर थाना स्थित कथौलियां गांव में राम आशीष राय रहते हैं। इनका बेटा कृष्ण मोहन राय भारतीय सेना में जवान है। फिलहाल उसकी पोस्टिंग हैदराबाद में है। घटना शनिवार की है। कृष्ण मोहन अपने जीजा रंजीत राय के कहने पर बाइक से सोनपुर मेला घूमने जा रहा था।

मेला जाते वक्त रास्ते में कृष्ण मोहन की उसके जीजा के एक रिश्तेदार से मुलाकात हुई। कुछ बातचीत के बाद वो रिश्तेदार के कहने पर उनके साथ सैदपुर गणेश स्थित एक घर पहुंचा। जैसे ही दोनों घर पहुंचे, वहां मौजूद कई लोगों ने जवान के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे जबरन बैठा लिया। इसके बाद देर रात हथियारों के बल पर कृष्ण मोहन राय की शादी रीना कुमारी पुत्री जितेंद्र राय से करवा दी।

इधर, काफी देर बीतने के बावजूद जब कृष्ण मोहन घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों को चिंता होने लगी। घरवालों ने कृष्ण मोहन की तलाश शुरू कर दी। बड़े भाई रंजन राय ने बिदुपुर थाने में जाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ भाई के अपहरण की शिकायत दर्ज करा दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। कृष्ण मोहन के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाने पर उसकी लोकशन मिली, तो पुलिस ने सैदपुर गणेश में जितेंद्र राय के घर छापा मारा और नवविवाहित जोड़े को पकड़ा। पुलिस अब पूछताछ कर रही है।