9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कॉलगर्ल सप्लायर के पास मिला SP का सरकारी मोबाइल, महिला बोली- साहब ने कम पैसे दिए इसलिए चुरा लाई लड़की

बिहार के मधेपुरा जिले के प्रभारी एसपी का चोरी हुआ सरकारी मोबाइल कॉलगर्ल की सप्लाई करने वाली एक महिला के पास से मिला है। जिसने बताया कि साहब ने एक लड़की को कोठी पर बुलाया था। लेकिन पैसे पूरे नहीं दिए। इस कारण लड़की उनका मोबाइल चुरा लाई।

2 min read
Google source verification
ips.jpg

Bihar: Madhepura SP Stolen Mobile Found from Call girl Supplier Lady

पुलिस का काम क्राइम कंट्रोल करना होता है। लेकिन जब पुलिस के वरीय अधिकारी ही अपनी कोठी पर कॉलगर्ल को बुलाएंगे तो अन्य जवानों से क्या ही उम्मीद किया जा सकता है। दरअसल खाकी को दागदार करने वाला एक सनसनीखेज मामला बिहार से सामने आया है। बिहार के मधेपुरा जिले के एसपी का चोरी हुआ सरकारी मोबाइल कॉलगर्ल की सप्लाई करने वाली महिला के पास मिला है।

अब आप सोच रहे होंगे कि एसपी का मोबाइल कॉलगर्ल सप्लायर के पास कैसे पहुंचा। दरअसल यह कहानी पुलिस के सीनियर अधिकारियों की कोठियों पर होने वाली अय्याशी से जुड़ी है। मधेपुरा में डीएसपी हैं- अमरकांत चौबे। बीते दिनों 25 से 31 अगस्त तक जब मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार छुट्टी पर थे, तब डीएसपी अमरकांत चौबे एसपी के चार्ज में थे। इसी दौरान उनकी कोठी से सरकारी मोबाइल की चोरी हो गई थी।


एसपी आवास से पुलिस का सरकारी मोबाइल गायब होते ही विभाग में हड़कंप मच गया। पहले तो साहब ने मामले को दबाने की कोशिश की। लेकिन तेजतर्रार डीआईजी शिवदीप लांडे को खबर मिलते ही उन्होंने चोरी हुई मोबाइल को सर्विलांस पर लगवा दिया। जिसके बाद जो खुलासा हुआ उसे सुनकर डीआईजी साहब भी पानी-पानी हो गए।


दरअसल सर्विलांस पर जाते ही मधेपुरा SP का चोरी हुआ सरकारी मोबाइल का लोकेशन सहरसा का मिला। बता दें कि सहरसा और मधेपुरा पड़ोसी जिले हैं। लोकेशन को ट्रेस करते हुए पुलिस जब वहां पहुंची तो एसपी साहब का मोबाइल एक महिला के पास मिला। यह महिला कॉलगर्ल की सप्लायर है। जो पहले भी कई बार लड़कियों को अलग-अलग जगहों पर सप्लाई कर चुकी थी।


मोबाइल मिलते ही पुलिस उसे ने हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में महिला ने मोबाइल के उसतक आने की कहानी बताई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में महिला यह कहती सुनाई पड़ रही है कि उसने मधेपुरा सदर अस्पताल के सामने डीएसपी मुख्यालय के आवास पर एक लड़की को भेजा था। जब साहब ने रुपए कम दिए तो उसी लड़की ने मधेपुरा SP का मोबाइल चोरी किया और उसे दे दिया।

यह भी पढ़ें - बिहारः पुलिस को बदमाशों ने कुत्तों से कटवाया, कमरे में बंद कर छोड़ दिए जर्मन शेफर्ड


दरअसल एसपी का चार्ज संभालने के बाद मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे ने एक कॉलगर्ल को अपने आवास पर बुलाया था। लेकिन उसे पूरे पैसे नहीं दिए। जिससे नाराज होकर कॉलगर्ल ने तकिये के नीचे रखे मोबाइल की चोरी कर ली। इस बीच डीआईजी शिवदीप लांडे ने एसपी साहब को कॉल किया। लेकिन तब मोबाइल स्विच ऑफ था। जिसके बाद सर्विलांस पर डालकर पुलिस उक्त महिला तक पहुंची।


पूछताछ में महिला ने दावा किया कि वह और भी पुलिस अधिकारियों को लड़कियों की सप्लाई करती रही है। वह यहां चार बार लड़की भेज चुकी है। रेट का खुलासा करते हुए उसने कहा कि 300 रुपए प्रति घंटे के दर पर वह साहब के यहां लड़की भेजती थी। अधिक देर रखने पर 500 रुपए देने की बात की थी। लेकिन कई बार काम करने के बाद भी पैसा नहीं दिए जाने के कारण लड़की ने मोबाइल चुरा लिया। महिला का बयान सामने आने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी चुप्पी साधे है।