25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar News: पुलिस वाले ही निकले लुटेरे, सोना लूटकांड में दो जवान गिरफ्तार

छपरा में भगवान बाजार थाना के जेल गेट के पास बरेली के आभूषण व्यवसायी से 5 लाख नकद, डेढ़ किलो स्वर्ण आभूषण समेत करीब 60 लाख की लूट मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पटना से कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Sep 27, 2022

Cop Turns Out To Be Accused in Chhapra Robbery Case

Cop Turns Out To Be Accused in Chhapra Robbery Case

बिहार की सारण पुलिस ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। सारण जिले के छपरा शहर स्थित भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंजलरापा अधीक्षक के घर के पास बीचे 5 सिंतबर की रात में बरेली के सराफा व्यवसायियों से एक किलो सोना जिसकी कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है और 5 लाख रुपए नकद लूटने वाले पुलिस की वर्दी में रहे लुटेरे असली पुलिस वाले थे। जांच में सामने आया था की इस घटना में कुछ अपराधी वर्दी में भी थे जिन्होंने जांच के नाम पर व्यवसाईं की गाड़ी को रुकवाया था और फिर लूट के लिए अपहरण कर लिया था।


मामला दर्ज होने के बाद सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने इसे गंभीरता से लिया। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया। लूटकांट की जांच के दौरान जब टीम ने जो खुलासा किया उसे जानकर सभी चौंक गए। पुलिस की वर्दी में लूटकांड को अंजाम देने वाले असली पुलिस के जवान निकले। सारण पुलिस ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) बल दो जवान को गिरफ्तार कर सोना लूटकांड का खुलासा कर दिया।


SP संतोष कुमार के मुताबिक गिरफ्तार किए गए जवानों में बिहार विशेष सश्स्त्र पुलिस-पांच के शशिपूषण सिंह और 14 के पंकज परमार शामिल हैं। दोनों पटना में पदस्थापित हैं। दोनों ने मिलकर बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के 99 रेसिडेंसी गार्डेन, स्टेडियम रोड निवासी व्यवसायी अभिलाष शर्मा को लूटा था। दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए छपरा लाया गया है।


फिलहाल इस मामले में पुलिस और कुछ भी बताने से परहेज कर रही है और सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच करने की बात कह रही है। इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस फिलहाल छापेमारी कर रही है। अब तक मिली सूचना के मुताबिक, जिस बोलेरो में व्यवसायी का अपहरण कर लूटपाट की गई थी, उसे पुलिस ने महुआबाग इलाके से बरामद किया है। हालांकि इस मामले में किन-किन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है और कितना माल बरामद हुआ है, इसकी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन कंपनियों के मेगा सेल के बीच सामने आया ठगी का बड़ा मामला, इस फेमस एप से किया था ऑर्डर