5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar News: पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान, महिला के साथ छेड़खानी के आरोपी से चटवाया थूक

महिला से छेड़खानी के आरोप में एक अधेड़ को पंचायत ने भरी सभा में थूक चटवाया। घटना बड़हिया प्रखंड के एजनीघाट पंचायत स्थित गांव का है जहां एक घर में जबरन अधेड़ घुस गया और घर की महिला के साथ गंदा काम करने की कोशिश करने लगा। तभी महिला ने विरोध किया और शोर मचाना शुरू कर दिया।

2 min read
Google source verification
Bihar News: पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान, महिला के साथ छेड़खानी के आरोपी से चटवाया थूक

Bihar News: पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान, महिला के साथ छेड़खानी के आरोपी से चटवाया थूक

बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड में पंचायत के तुगलकी फरमान का मामला सामने आया है। यहां पंचायत ने एक व्यक्ति को गांव के ही एक महिला के घर में गलत नीयत से प्रवेश करने के आरोप में थूक चाटने की सजा सुनाने के साथ ही भरी पंचायत में उससे थूक चटवाया गया तथा 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। साथ ही कहा गया कि दोबारा ऐसी गलती पर कानूनी कार्रवाई होगी एवं दंड स्वरूप जुर्माना भी लिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, बड़हिया प्रखंड के एजनीघाट पंचायत के एक गांव में शुक्रवार की देर रात एक अधेड़ एक महिला के घर में जबरन घुस गया। अधेड़ ने इस बीच महिला के साथ गलत काम करने की कोशिश की। जब महिला ने शोर मचाया तो अधेड़ वहां से भाग निकला। हालांकि भागने के दौरान वह अपना लूंगी और टॉर्च वहीं छोड़ गया।


पीड़ित महिला ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ ही गांव के लोगों को पूरे मामले की जानकारी दी। घटना की जानकारी होने के बाद सुबह पंचायत बैठी और सरपंच-पंच इसमें शामिल हुए। साथ ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भी मौजूदगी रही। पंचायत में पीड़ित पक्ष ने रात की घटना का जिक्र करते हुए आरोपित को दंडित करने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें: OAG की रिपोर्ट में दुनिया की सबसे बड़ी 20 एयरलाइंस की लिस्ट में छठी सबसे बड़ी कंपनी बनी IndiGo

सभी पंचों एवं दोनों पक्षों के बयान को सुनने के बाद आरोपी को सजा का फरमान सुनाया गया। जिसमें कहा गया कि आरोपित व्यक्ति को कान पकड़ कर उठक-बैठक करना होगा और थूक चाटना पड़ेगा। इसके साथ ही उसे जुर्माने के रूप में 25 हजार भी देने होंगे और कहा गया की अगर उसने ऐसी गलती दोबारा की तो उसके उपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: टमाटर ने दिखाया किसान के मेहनत का रंग, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया नाम