11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटना: सपा नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने की तोड़फोड व आगजनी

सपा महासचिव देवेंद्र यादव बेटे की दिनदहाड़े हत्या घटना के बाद पुलिस ने फटकारी लाठियां, फायरिंग

less than 1 minute read
Google source verification
ffg.png

नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बाईपास थाना इलाके के रानीपुर पैजावा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रवि पुत्र देवेंद्र सिंह यादव के रूप में हुई है। देवेंद्र सिंह समाजवादी पार्टी के बिहार प्रदेश महासचिव हैं। घटना की खबर लगते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाना चाह तो आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पत्थरबाजी कर दी।

गुस्साई भीड़ ने रवि के शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। यही नहीं लोगों ने आरोपियों की 5 मोटरसाइकिलों को भी आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही भीड़ ने सड़क से गुजर रहे लोगों के वाहनों में भी तोड़फोड़ की। जिसके चलते आसपास का इलाके में सन्नाटा पसर गया। हालात बेकाबू होता देख भारी सख्या में पहुंचे पुलिस ने बल ने भीड़ को तितर—बितर करने के लिए लाठिया भांजी और हवाई फायरिंग की।

इस पुलिस कार्रवाई में दो लोगों के जख्मी होने की खबर मिली है। वहीं, पीड़ित पक्ष का कहना है कि वह केवल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन पर ही लाठियां चलानी शुरू कर दी फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।