नई दिल्ली। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष और ट्रस्टी बिल गेट्स (Bill Gates) ने बिहार ( Bihar ) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) से मुलाकात की। इस दौरान उपमुख्यंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की मौजूदगी थे। मुलाकात के बाद बिल गेट्स ने कहा कि बिहार ने गरीबी और बीमारी के खिलाफ अधिक प्रगति की है। बहुत कम राज्य हैं जिन्होंने गरीबी और बीमारी के खिलाफ अधिक प्रगति की है।