
बिहारः स्कूल हॉस्टल में घुसकर छात्राओं की पिटाई का मामला गरमाया, तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला
नई दिल्ली। बिहार में इन दिनों अपराध अपने चरम सीमा पर है। सुपौल में लड़कियों पर हुए हमले के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। कुमार पर ट्वीट के जरिए उन्होंने लिखा है कि 'बिहार में सुपौल के त्रिवेणीगंज के कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल में घुसकर असामाजिक तत्वों की ओर से हॉस्टल में रहने वाली 34 छात्राओं को बुरे तरीके से मारा-पीटा गया है। बेख़ौफ गुंडों की मार से घायल सभी छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरकार नरम है, अपराध चरम पर है'।
आपको बता दें कि सुपौल के त्रिवेणीगंज स्थित कस्तूबरा गांधी आवासीय हाई स्कूल में छात्राओं के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले यहां पहली बार नहीं आए थे। बल्कि पिछले कई महीनों से ये मनचले स्कूल और हॉस्टल की दीवारों पर अश्लील बातें लिखते थे, जिसका विरोध ये छात्राएं लंबे समय से कर रही थीं।
कई बार स्कूल प्रशासन से की शिकायत, कोई सुनवाई नहीं
कई बार इन छात्राओं ने स्कूल प्रशासन से इसकी शिकायत भी लेकिन उनकी हर शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया। गांव के लड़के अक्सर स्कूल की दीवार पर अश्लील और भद्दी बातें लिखकर लड़कियों को शर्मसार किया करते हैं। आखिरकार जब शनिवार को इन छात्राओं ने एक युवक को फिर से स्कूल की दीवार पर अश्लील बातें लिखते पकड़ लिया तो उनके बर्दाश्त की सीमा खत्म हो गई और उन्होंने लड़के को जमकर लताड़ा। बस फिर क्या था, लड़के का भी पारा चढ़ गया और अपने साथ ले आया दो दर्जन गुंडे और दर्दनाक घटना को अंजाम दे डाला। घटना को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि वह दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
Published on:
07 Oct 2018 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
