
Shot dead
पटना। बिहार के दरभंगा जिले में शनिवार को दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने निजी निर्माण कंपनी के दो इंजीनियरों की गोली मारकर हत्या कर दी। जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, बहेड़ी पुलिस थाने के तहत पडऩे वाले शिवराम गांव के पास दो इंजीनियरों को गोली मारकर मौत की घाट उतार दिया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों सड़क मरम्मत के काम में लगे हुए थे। घटना को गंभीरता से लेते हुए बिहार पुलिस प्रमुख पी.के. ठाकुर ने शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की। पुलिस ने बताया कि इस मामले में छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस हमले के कारणों का पता नहीं लगा पाई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, जांच चल रही है। हम सड़क निर्माण कंपनी के आरोपियों द्वारा रंगदारी (अनौपचारिक कर) की मांग सहित सभी पहलुओं से मामले की तहकीकात कर रहे हैं।
Published on:
26 Dec 2015 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
