नई दिल्ली। देश की नामचीन युनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आॅफिशियल वेबसाइट हैक होने की आशंका की खबर सामने आई है। इसका कारण यह है कि वेबसाइट www.jmi.ac.in पर लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर “हैपी बर्थडे पूजा” लिखा नजर आ रहा है। ये शब्द काले रंग की स्क्रीन पर अंग्रेजी भाषा में लिखे हैं। जबकि स्क्रीन के ठीक नीचे अंग्रेजी में ही लाल रंग के फॉन्ट में टिकर के रूप में “Your LOVE” लिखा हुआ चल रहा है। इसके अलावा बॉटम पर सफेद रंग से T3AM लिखा हुआ है।