भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बैजनाथ पारा में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेसियों द्वारा मारने का आरोप लगाते हुए अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाने का घेराव किया । इस दौरान सांसद सुनील सोनी और अन्य भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद थे। बृजमोहन अग्रवाल और उनके समर्थकों ने हमला करने वाले कांग्रेसी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात तक कोतवाली थाने के सामने धरने पर भी बैठे रहे।
भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बैजनाथ पारा में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेसियों द्वारा मारने का आरोप लगाते हुए अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाने का घेराव किया। इस दौरान सांसद सुनील सोनी और अन्य भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद थे। बृजमोहन अग्रवाल और उनके समर्थकों ने हमला करने वाले कांग्रेसी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात तक कोतवाली थाने के सामने धरने पर भी बैठे रहे। पुलिस ने बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा पदाधिकारियों को समझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक धरने पर बैठे रहने की बात कहकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
बृजमोहन का आरोप
भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने अपने आरोप में कहा कि- मैं हर बार चुनाव प्रचार के लिए बैजनाथपारा के मदरसा चौक पर जाता हूं। इस बार भी जब यहां प्रचार के लिए पहुंचा, तब महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर के लोगों ने मुझे मारने की कोशिश की। इस दौरान मेरे पीएसओ ने मुझे खींचकर मदरसे के भीतर ले गए। इस वजह से मैं बच गया। उन्होंने कहा, महंत को चुनाव में जिताने एजाज और अनवर को कांग्रेस ने जिम्मेदारी दी है। इसलिए उनके लोग भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार न करने की धमकी दे रहे हैं। जनता इस चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी।
चुनाव हारता देख नौटंकी कर रहे : कांग्रेस
भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, उनके ऊपर कोई हमला नहीं हुआ है। चुनाव हारते भाजपा प्रत्याशी की नई नौटंकी है। बृजमोहन अग्रवाल का सारा चुनावी मैनेजमेंट महंत रामसुंदर दास की सरलता और निश्छलता के सामने फेल हो गया है। इसलिए अब वे इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।